प्रशासन

कटनी के स्लीमनाबाद से वाहन मालिक को चकमा देकर एसयूवी लेकर भागे शातिर बदमाश को पुलिस ने 700 किलोमीटर पीछा कर दबोचा

Kalyug Ki Kalam Se Sonu Tripathi

कटनी- वाहन मालिक को चकमा देकर एसयूवी लेकर भागे शातिर बदमाश को पुलिस ने 700 किलोमीटर पीछा कर दबोच लिया। एसयूवी वाहन जब्त कर लिया गया है। आरोपी ने मोबाइल बंद कर लिया था, इसलिए 12 टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर उसके लोकेशन तक पुलिस पहुंची थी।
कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया के अनुसार 22 फरवरी को आगरा उत्तरप्रदेश निवासी सीताराम उर्फ सुनील सिकरवार ने नरसिंहपुर निवासी चेतराम साहू से कटनी चलने के लिए एसयूवी वाहन बुक किया था। खुद का परिचय जेल पुलिस के रूप में करते हुए किसी कैदी को लाने का झांसा दिया था। नरसिंहपुर से कटनी आने के बाद वह न्यायालय के आस-पास घूमा और फिर काम नहीं होने की बात कहकर वापस चलने को कहा। रास्ते में स्लीमनाबाद के एक ढाबे में खाने के लिए रुका और वाहन मालिक चेतराम को भी बैठा लिया। खाते समय चेतराम ने वाहन की चाबी टेबल पर ही रख दी थी, बहाने से चाबी उठाकर सीताराम बाहर आया और एसयूवी लेकर फरार हो गया।

बंद कर लिया मोबाइल

ढाबे से निकलते ही आरोपी ने मोबाइल बंद कर लिया। इससे बदहवास चेतराम स्लीमनाबाद थाना पहुंचा और घटना की जानकारी दी। पुलिस टीम ने टोल प्लाजा से सीसीटीवी की फुटेज ली और फिर पीछा शुरू किया। कटनी से 700 किलोमीटर दूर लखनऊ उत्तरप्रदेश हाइवे पर महमूदाबाद के समीप लोकेशन पाकर दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एसयूवी वाहन भी जब्त कर लिया गया। आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस टीम ने 12 टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज से पता लगाया।

Related Articles

Back to top button