मध्यप्रदेश

घूसखोर महिला डिप्टी रजिस्ट्रार गिरफ्तार, EOW ने रंगे हाथों दबोचा, एडवोकेट से इस काम के बदले मांगी थी 10 हजार की रिश्वत

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर और भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों पर EOW के शिकंजा कसने का सिलसिला जारी है। हर आते दूसरे दिन कहीं न कहीं रिश्वत अधिकारी-कर्मचारी पकड़े जा रहे हैं लेकिन इसके बार रिश्वतखोर का खेल खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। ताजा मामला विदिशा का है जहां डिप्टी रिजस्ट्रार मैडम को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा गया है। पंजीयक कार्यालय में ही मैडम एक वकील से रिश्वत ले रही थीं।

वकील से मांगी थी 10 हजार की रिश्वत

विदिशा के वकील राकेश मीणा ने EOW भोपाल से विदिशा डिप्टी रजिस्ट्रार मैडम प्रतिभा कुमरे के द्वारा 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। वकील ने बताया था कि वो एक पार्टी की रजिस्ट्री कराने के लिए गए थे तो डिप्टी रजिस्ट्रार मैडम ने उससे रिश्वत मांगी। EOW ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर रिश्वत के रूपए लेकर बुधवार को वकील राकेश मीणा को डिप्टी रजिस्ट्रार प्रतिभा कुमरे के पास भेजा। प्रतिभा कुमरे ने जैसे ही रिश्वत के रूपए लिए तो EOW की टीम ने उन्हें रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। पंजीयक कार्यालय में हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया।
वकील राकेश मीणा ने बताया कि वो जब डिप्टी रजिस्ट्रार मैडम के पास पार्टी की रजिस्ट्री के लिए गए तो रिश्वत की मांग की गई। उन्होंने पार्टी से एक्स्ट्रा चार्ज लगने की बात कही तो पार्टी ने कह दिया कि वकील ही ज्यादा पैसे ले रहा है। इससे दुखी होकर उन्होंने ईओडब्ल्यू में शिकायत की थी। उन्होंने आगे कहा कि यहां बिना रिश्वत के कोई भी काम नहीं होता। बदनाम सिर्फ वकील होते हैं।

Related Articles

Back to top button