मध्यप्रदेशस्पोर्ट्स

उमरियापान के अँधेलीबाग खेल मैदान में चल रही लैदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता जम्मू काश्मीर को हराकर सेमीफाइनल में पहुँची नागपुर की टीम सीधी और नरसिंहपुर के बीच खेला जाएगा पहला सेमीफाइनल मैच

कलयुग की कलम से राकेश यादव

उमरियापान के अँधेलीबाग खेल मैदान में चल रही लैदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता जम्मू काश्मीर को हराकर सेमीफाइनल में पहुँची नागपुर की टीम सीधी और नरसिंहपुर के बीच खेला जाएगा पहला सेमीफाइनल मैच

कलयुग की कलम उमरिया पान-उमरियापान में संतोष ट्रॉफी के अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच में जम्मू काश्मीर को शिकस्त देते हुए नागपुर की टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लिया है। शनिवार को सीधी और नरसिंहपुर के साथ पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।

अँधेली बाग खेल मैदान में शुक्रवार को लैदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच जम्मू काश्मीर और नागपुर के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नागपुर की टीम 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 201 रनों का स्कोर खड़ा किया।जवाबी पारी खेलने उतरी जम्मू काश्मीर की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट गवाते हुए 190 रन ही बना सकी।11रनों से नागपुर ने जीत दर्ज किया। मैन ऑफ द मैच रहे नागपुर के खिलाड़ी श्रेयश पदोले को पुरूस्कृत किया।एम्पायरिंग शहीद अहमद और राजन पाण्डेय ने किया।कॉमेंट्री गोल्डी और हनी चौरसिया जबकि स्कोरिंग संदीप चौरसिया ने किया। इस मौके पर शासकीय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष राकेश दुबे,जिलाध्यक्ष रजनीश तिवारी,देवेंद्र तिवारी, अनिल परौहा,अखिलेश पाण्डेय,अजय उपाध्याय,चंदशेखर भील,नरेंद्र दुबे,राजकुमार मौर्य,एचपी केवट,सत्येंद्र दुबे,राजा चौरसिया, आशीष चौरसिया, मोहन चौरसिया,मदन चौरसिया,अंकित झारिया सहित बड़ी संख्या ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button