भोपाल- मध्यप्रदेश में योग को बढ़ावा देने के लिए 52 जिलों में जिला योग समितियां और 313 विकासखंडों में विकासखंड योग समितियों का गठन किया गया है। इन जिलों में लगभग 4 हजार ग्रामों में और शहरी क्षेत्र के 356 वार्डों में योग समितियों का गठन हो चुका है। अब सभी जिलों में मुयमंत्री जिला योग प्रशिक्षण केन्द्र शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
जिला केन्द्रों के सुव्यवस्थित संचालन के लिए भवन और जमीन उपलब्ध कराने के लिए जिला कलेक्टर्स को योग आयोग ने पत्र लिखा है। इसके लिए मध्यप्रदेश योग आयोग का गठन किया गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह योग आयोग के अध्यक्ष हैं। स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए 10 मिनट का प्रोटोकॉल मध्यप्रदेश योग आयोग ने तैयार किया है। इसमें आसन, प्राणायाम एवं ध्यान शामिल किए गए हैं।
अभी 14 जिलों में है
प्रदेश के 14 जिले ग्वालियर, मुरैना, दतिया, राजगढ़, सीहोर, शाजापुर, देवास, नीमच, सिवनी, छिंदवाड़ा, रायसेन, नरसिंहपुर, दमोह और शहडोल में मुयमंत्री जिला योग प्रशिक्षण केन्द्र हैं। वहीं स्कूलों में भी योग के प्रति जागरुकता और प्रचार-प्रसार की गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।