प्रशासनमध्यप्रदेश

उपथाना सिलौडी में गणेशोत्सव पर्व एवं ईद मिलादुन्नबी को लेकर शांति समिति की बैठक जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुई संपन्न आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील

कलयुग की कलम से राकेश यादव

उपथाना सिलौडी में गणेशोत्सव पर्व एवं ईद मिलादुन्नबी को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्नआपसी प्रेम और भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील

कलयुग की कलम सिलौडी -आगामी गणेशोत्सव एवं ईद मिलादुन्नबी पर्व को देखते हुए उपथाना सिलौडी परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक का आयोजन पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद सुश्री आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में किया गया।

बैठक में चौकी प्रभारी विष्णु शंकर जयसवाल, आरआई नीरज झरिया,अमित राय,प्रकाश सिंह बागरी, उपसरपंच राहुल राय, कछारगांव सरपंच कैलाश चन्द्र जैन प्रधान आरक्षक अतुल शर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।

चर्चा के दौरान चौकी प्रभारी ने बताया कि त्योहारों के अवसर पर शांति और सौहार्द बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि चल समारोह और पूजा आयोजनों में किसी भी प्रकार का नशा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही विसर्जन स्थल पहले से तय किए जाएंगे और वहां उचित लाइटिंग एवं सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। नागरिकों से अपील की गई कि किसी प्रकार का विवाद या समस्या की स्थिति में तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित करें।

बैठक में यह भी कहा गया कि शासन-प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। आयोजन समितियों को अपने-अपने कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं को मजबूत बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई। उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने यह भी स्पष्ट किया कि गणेशोत्सव और ईद मिलादुन्नबी दोनों पर्व सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश देने वाले हैं, अतः इन्हें आपसी सहयोग और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में ही मनाना चाहिए।

बैठक में पटवारी विश्वनाथ पिंटू बागरी, आरक्षक राम सेवक विश्वकर्मा, रवि अवस्थी, पंच राजा राय, श्याम दत्त राय, मोतीलाल हल्दकार, भरत शुक्ला, शिक्षक संतोष बर्मन, सोनू दुबे, धीरज जैन, आनंद साहू, सचिव देवराज धनगर, अतुल दुबे, बल्लू हल्दकार, मुकेश चंपुरिया, अन्नु साहू, अशोक दाहिया सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

बैठक का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि सिलौडी क्षेत्र में सभी नागरिक आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए गणेशोत्सव और ईद मिलादुन्नबी पर्व को शांति एवं उल्लास के साथ मनाएंगे।

Related Articles

Back to top button