अवैध शराब निर्माण, विक्रय एवं परिवहन के विरूद्ध हुई कार्रवाई आबकारी एक्ट के 9 प्रकरण दर्ज 10 हजार रूपये से अधिक की अवैध शराब जब्त
कलयुग की कलम से राकेश यादव

अवैध शराब निर्माण, विक्रय एवं परिवहन के विरूद्ध हुई कार्रवाई आबकारी एक्ट के 9 प्रकरण दर्ज 10 हजार रूपये से अधिक की अवैध शराब जब्त
कलयुग की कलम कटनी –जिले में अवैध शराब निर्माण, विक्रय एवं परिवहन के विरूद्ध आबकारी विभाग द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आबकारी विभाग द्वारा आबकारी वृत्त बड़वारा, ढीमरखेड़ा एवं कटनी क्रमांक 02 के अंतर्गत ग्राम रोहनिया, बंदरी, बरगवां, नंबर 1, राय फैमिली रेस्टोरेंट, ग्राम झांपी, भजिया, धनगवा एवं ग्राम खिरहनी में अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुये अवैध शराब जब्त की है।


टीम ने दबिश के दौरान 78 पाव देशी मदिरा प्लेन, 25 पाव देशी मदिरा मसाला एवं 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की। जब्त की गई सामग्री की कुल अनुमानित कीमत लगभग 10 हजार 750 रुपये आंकी गई है। इस मामले में, आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क और च के तहत कुल 9 प्रकरण दर्ज किए गए हैं एवं 3 खाली तलाशी प्रकरण कायम किये गए हैं।
इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी मंशाराम उइके, आब उप-निरीक्षक अतुल कुटार, केशव उइके, के के पटेल एवं आब आरक्षक, रामसिंह, चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, किसन लाल बराडिया, सैनिक प्रभु लाल सेन, संतोष तिवारी एवं रविशंकर तिवारी का योगदान रहा।




