मध्यप्रदेश
भीषण गर्मी का सितम : जानलेवा हो रही लू, अस्पतालों में पहुंच रहे मरीज
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट
जबलपुर- एसी से सीधे तल्ख धूप में जाना या फिर चिलचिलाती धूप से सीधे आकर एसी-कूलर की ठंडी हवा में बैठ जाना सेहत के लिए भारी पड़ सकता है। शरीर तापमान के अंतर के बीच संतुलन नहीं बना पा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार लू लगने का यही सबसे बड़ा कारण बन रहा है। चिकित्सकों के अनुसार हीट स्ट्रोक में शरीर में पानी की मात्रा तेजी से कम हो जाती है। यूरिन कम होने लगती है, गला सूखने लगता है। इन लक्षणों को सामान्य लेना मरीजों के लिए जानलेवा है। मेडिकल अस्पताल, जिला अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों में ऐसे मामले पहुंच रहे हैं।
ऐसे लोगों को खतरा ज्यादा
छोटे बच्चे
बुजुर्ग गंभीर बीमारी से पीड़ित लोग




