Blog
		
	
	
कटनी कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने जिले में स्थापित आपदा नियंत्रण कक्ष का किया औचक निरीक्षण
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी
कटनी- कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने गुरुवार को पदभार ग्रहण करने के पश्चात कार्यालय कलेक्ट्रेट स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण कर जिले में जलभराव से संबंधित प्राप्त शिकायत एवं उनके निराकरण की स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि कंट्रोल रूम को प्राप्त होने वाली बाढ़ व अति वर्षा की शिकायतों के निराकरण की स्थिति की भी जानकारी कंट्रोल रूम द्वारा पता लगाया जाना सुनिश्चित हो। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर साधना परस्ते, संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा डिप्टी कलेक्टर द्वय प्रमोद कुमार चतुर्वेदी और विवेक गुप्ता, प्रभारी डी.सी.सी दिनेश विश्वकर्मा सहित अन्य जिला अधिकारी मौजूद रहे।
 
				 
					
 
					
 
						


