आगनवाड़ी केंद्र उमरियापान, सहित पचपेढ़ी और धनवाही में मनाया गया पोषण पखवाड़ा,पौष्टिक खाद्य पदार्थों का सेवन करने किया प्रेरित खान पान को लेकर माताओं को दी जानकारी,पोषण का बताया महत्व
कलयुग की कलम से राकेश यादव

आगनवाड़ी केंद्र उमरियापान, सहित पचपेढ़ी और धनवाही में मनाया गया पोषण पखवाड़ा,पौष्टिक खाद्य पदार्थों का सेवन करने किया प्रेरित खान पान को लेकर माताओं को दी जानकारी,पोषण का बताया महत्व
कलयुग की कलम उमरिया पान-महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा 8 से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है।इस मौके पर उमरियापान सेक्टर की आगनवाड़ी केंद्रों में पोषण पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उमरियापान के आगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 2,पचपेढ़ी और धनवाही आगनवाड़ी केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
केंद्रों में पोषक तत्वों से पोषण वाटिका तैयार किया।पर्यवेक्षक मंजू मिश्रा ने गर्भवती धात्री माताओं को आयरन और कैल्शियम की गोलियों के सेवन व गर्भावस्था से लेकर शिशु के 2 साल पूर्ण करने तक 1000 दिवस के बारे में जानकारी दी। उन्होंने गुणवत्ता पूर्ण पौष्टिक खाद्य पदार्थों का सेवन करने के बारे में बताया। जिससे कि सही पोषण भी मिले एवं बच्चो का संपूर्ण विकास हो। आगनवाड़ी केंद्र में माताओं को पोषण के बारे में जानकारी दी कि वे रोजाना बच्चों को किस समय क्या आहार दे,जिससे कि बच्चा स्वस्थ्य रहे। कार्यक्रम के दौरान गर्भवती धात्री माताओं को अच्छे खान पान व प्रसव पश्चात तुरंत एक घंटे के अंदर स्तनपान के बारे में जानकारी दी। उपस्थित महिलाओं को 1000 दिवस खान-पान हर माह बच्चे का वजन करवाना व सही वृद्धि निगरानी के बारे में बताया गया।इस मौके पर आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और स्थानीय महिलाओं की मौजूदगी रही।




