मध्यप्रदेश

कटनी जिले के ढीमरखेड़ा क्षेत्र में आस्था का प्रतीक बना दियागढ़ स्थित प्राचीन नागिन देवी मंदिर, नाग पंचमी में उमड़ती है भक्तों की भीड़

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट

नागपंचमी पर विशेष कटनी/ढीमरखेड़ा- कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम दियागढ़ के घनघोर जंगलों के बीच स्थित प्राचीन नागिन माता का मंदिर क्षेत्र वासियों के लिए आस्था का प्रतीक है। माता के चमत्कारों की कहानी क्षेत्र भर में मशहूर है। मंदिर के सामने दो प्राकृतिक कुंडों के चमत्कार के बारे में भी ग्रामीण बताते हैं। नागपंचमी के पावन अवसर पर भक्तों का ताता मंदिर में लगा रहा। मंदिर के आगे प्राकृतिक झरना भी आकर्षण का केंद्र है।

झिन्ना पिपरिया ग्राम के मुख्य मार्ग से दियागढ गांव तक 5 किलोमीटर सड़क निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क परियोजना के तहत करवाया गया हैं। दियागढ़ गांव से मंदिर तक पहुंचने के लिए एक किलोमीटर खस्ताहाल सड़क में आवागमन करने में ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। नागपंचमी के पावन अवसर पर दूर-दूर से माता के दर्शन करने आए दर्शनार्थियों को खस्ताहाल सड़क के कारण आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नागिन माता मंदिर को पर्यटन में शामिल करने की घोषणा की थी। परंतु पूर्व सीएम की घोषणा के बावजूद पर्यटन विभाग के द्वारा किसी प्रकार ध्यान नही दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button