ग्राम अतरसूमा में प्रौढ़ की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस डॉग स्क्वॉड ने खेत से ली गंध, कुछ दूरी तक किया सर्च
कलयुग की कलम से राकेश यादव

ग्राम अतरसूमा में प्रौढ़ की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस डॉग स्क्वॉड ने खेत से ली गंध, कुछ दूरी तक किया सर्च
कलयुग की कलम ढीमरखेड़ा – ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सिलौड़ी चौकी के ग्राम अतरसूमा में रविवार की सुबह एक प्रौढ़ व्यक्ति का शव खेत में पेड़ के नीचे संदिग्ध अवस्था में मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान ग्राम निवासी मुकेश पिता मचलेश्वर चनपुरिया (45 वर्ष) के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मुकेश शनिवार देर रात भोजन के बाद टहलने निकले थे, लेकिन फिर घर वापस नहीं लौटे। रविवार सुबह जब ग्रामीणों ने खेत की ओर जाते समय एक शव देखा, तो पास जाकर देखा कि वह मुकेश हैं। सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते घटना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए।
*रात में निकला टहलने, सुबह पेड़ के नीचे मिला शव*
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक मुकेश चनपुरिया रोजाना की तरह शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे घर से टहलने के लिए निकले थे। परिजनों के अनुसार, वे आमतौर पर आधे घंटे में लौट आते थे, लेकिन उस रात देर तक नहीं लौटे। परिवार ने पहले सोचा कि शायद वह किसी रिश्तेदार के यहाँ या परिचित से मिलने चले गए होंगे, मगर सुबह होते-होते जब घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत के पास लोगों ने आम के पेड़ के नीचे उनका शव देखा, तो सबके पैरों तले ज़मीन खिसक गई।ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना सिलौड़ी चौकी पुलिस और ढीमरखेड़ा थाना पुलिस को दी। थोड़ी ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को चारों ओर से घेर लिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस को शव के पास से कोई संघर्ष या झगड़े के स्पष्ट निशान नहीं मिले, लेकिन मृतक के पैर की उंगलियों पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे घटना का स्वरूप संदिग्ध माना जा रहा है।
*पुलिस ने घटनास्थल का किया निरीक्षण*
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया। टीमों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और विभिन्न कोणों से सबूत एकत्र किए। शव के पास मिट्टी के नमूने, पैरों के निशान और कुछ अन्य वस्तुएं भी जब्त की गई हैं। ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि “घटना प्रथम दृष्टया संदिग्ध लग रही है। शव के पास किसी तरह के संघर्ष या झगड़े के स्पष्ट प्रमाण नहीं मिले हैं, लेकिन मृतक के पैर में चोट के निशान और आसपास के हालात यह संकेत देते हैं कि मामला सामान्य नहीं है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।”

*परिजनों ने जताई हत्या की आशंका*
मृतक मुकेश के परिजनों ने साफ तौर पर कहा है कि यह सामान्य मौत नहीं है। उनका कहना है कि मुकेश का किसी से कोई झगड़ा नहीं था, लेकिन हाल के दिनों में कुछ लोगों से उनका विवाद अवश्य हुआ था। परिवार का कहना है कि अगर मुकेश प्राकृतिक कारणों से मरे होते, तो उनके शरीर पर चोट के निशान नहीं होते। परिजनों ने पुलिस से मामले की गहराई से जांच कर हत्या की दिशा में कार्यवाही करने की मांग की है।
*गांव में फैला शोक और दहशत का माहौल*
घटना की खबर फैलते ही अतरसूमा ग्राम में शोक और दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। लोग यह विश्वास नहीं कर पा रहे कि शांत स्वभाव के मुकेश की इतनी रहस्यमय तरीके से मौत हो सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि मुकेश मेहनती, मिलनसार और सबके चहेते व्यक्ति थे। वे अपने खेतों में काफी समय बिताते थे और गांव के सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय रहते थे। एक ग्रामीण ने बताया, “रात को तो उन्हें टहलते हुए देखा था। वे हमेशा मुस्कुराते हुए बातें करते थे। सुबह जब पता चला कि वे नहीं रहे, तो पूरा गांव स्तब्ध रह गया।”
*डॉग स्क्वॉड ने खेत से ली गंध, कुछ दूरी तक किया सर्च*
मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए बुलाए गए डॉग स्क्वॉड ने शव से गंध लेकर खेत के किनारे तक सर्च किया। कुत्ता कुछ दूर तक गया और फिर सड़क के किनारे पहुंचकर रुक गया। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवतः मृतक को खेत तक किसी वाहन से लाया गया हो या फिर घटना के बाद कोई व्यक्ति वहां से भागा हो। पुलिस इन सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है।




