सफलता की कहानी स्कूल में प्रथम स्थान आने की खुशी हुई दोगुनी परिवार और शिक्षकों ने जताई खुशी, साक्षी की मेहनत लाई रंग, मिलेगी स्कूटी
कलयुग की कलम से राकेश यादव

सफलता की कहानी
स्कूल में प्रथम स्थान आने की खुशी हुई दोगुनी परिवार और शिक्षकों ने जताई खुशी, साक्षी की मेहनत लाई रंग, मिलेगी स्कूटी
कलयुग की कलम कटनी-राज्य सरकार की निःशुल्क स्कूटी योजना उन विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण प्रेरणा साबित हो रही है जो शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे है। प्रदेश में संचालित शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में सर्वाेच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा विद्यार्थियों के इस सम्मान से विद्यार्थियों में प्रतियोगी भावना विकसित होगी और वे अपने लक्ष्य को पाने के लिए और अधिक मेहनत करेंगे। कटनी जिले की छात्रा साक्षी लोधी की यह उपलब्धि यह साबित करती है कि अगर संकल्प मजबूत हो तो किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है। उनकी यह सफलता निश्चित रूप से अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेगी।
कटनी जिले में स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधव नगर की होनहार छात्रा साक्षी लोधी ने कक्षा 12वीं में 92 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने परिवार, शिक्षकों और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार उन्हें सम्मानित करते हुए उपहार स्वरूप स्कूटी प्रदान पत्र प्राप्त हुआ है।
साक्षी लोधी की इस सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और शिक्षकों का मार्गदर्शन रहा है। सीमित संसाधनों के बावजूद, उन्होंने अपने लक्ष्य को पाने के लिए कठिन परिश्रम किया और कक्षा 12वीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर हासिल किया। साक्षी की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता, शिक्षक और ग्रामीणों ने गर्व व्यक्त किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि साक्षी हमेशा से एक मेधावी छात्रा रही है और उसकी यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा बनेगी।
 
				 
					
 
					
 
						


