मध्यप्रदेश
		
	
	
पीएचक्यू ने अपराधों का किया ब्योरा जारी, मध्यप्रदेश में सात माह में कम हुए अपराध
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट
भोपाल- मोहन सरकार में हर तरह के अपराधों में कमी आई है। महिलाओं के खिलाफ अपराध कम हुए हैं। हत्या, हत्या के प्रयास और डकैती के मामले घटे हैं। अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लोगों पर भी आपराधिक घटनाएं कम हुई हैं। यह दावा मप्र पुलिस ने किया है। राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो (एससीआरबी) की पीएचक्यू शाखा ने जनवरी से जुलाई 2024 की रिपोर्ट भी जारी की है। उधर, पुलिस का कहना है, ऊर्जा महिला डेस्क, आशा, मुस्कान, मैं हूं अभिमन्यु, जैसे अभियान के कारण यह संभव हो पाया। सरकार की लगातार समीक्षा और पुलिस की सक्रियता से मामले घटे।

 
				 
					
 
					
 
						


