Blogमध्यप्रदेश

एमपी के इस जिले से सामने आया चौंकाने वाला मामला, जहां विधायक ने अपने ही पीए को 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां कांग्रेस विधायक हरिबाबू राय ने अपने ही पीए को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। पीए मनोज नामदेव ने स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ महिला का ट्रांसफर करवाने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की थी।

महिला अधिकारी के भाई से पहले ही ले चुका था 30 हजार

पीए मनोज नामदेव ने महिला अधिकारी के भाई से पहले ही 30 हजार रुपए ले लिए थे। दूसरी किस्त के 20 हजार रुपए गुरुवार को देने थे, लेकिन उसके पहले ही विधायक को किसी ने फोन पर रिश्वत की बात बता दी। फिर क्या था…जब अंकित जाटव बचे हुए 20 हजार रुपए लेकर आया तो विधायक ने अपने पास बुलाकर मामले को जाना और पूछा कि किसने किस काम के लिए पैसे मांगे हैं। तो युवक ने पीए मनोज नामदेव का नाम लिया।

इसके बाद विधायक ने तुरंत पीए को बुलाया। पहले तो मनोज पैसे लेने मुकर गया, लेकिन बाद में जब युवक ने पूरे मामले की जानकारी दी और सख्ती से बात की तो पीए ने पैसे लेने की बात मान ली। विधायक के कहने पर पीए ने पैसे वापस कर दिए।

इधर, विधायक हरिबाबू ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर से पीए के ऊपर कार्रवाई की मांग की है।

अंकित जाटव ने बताया कि मेरी बहन अशोकनगर में CHO के पद पर पदस्थ है। उसका ट्रांसफर गुना कराना चाहता था। इसके लिए मेरी बात विधायक के पीए मनोज नामदेव से हुई थी। उसने ट्रांसफर के बदले 50 हजार रुपए मांग की थी। मैंने कुछ दिन पहले उसे 30 हजार रुपए दे दिए थे। आज 20 हजार लेकर आया था।

Related Articles

Back to top button