मध्यप्रदेशराजनीति
विदिशा में जनसभा को संबोधित कर रहे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, अज्ञात युवक ने मंच पर चढ़ा कर भाषण देते हुए शिवराज के हाथ से माइक छीनने का किया प्रयास, देखें वीडियो
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट
प्रचार प्रसार के बीच मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के विदिशा से लोकसभा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में बड़ी चूक से जुड़ा मामला सामने आया है। बता दें कि शिवराज सिंह अपने लोकसभा क्षेत्र विदिशा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात युवक पीछे से मंच पर चढ़ आया। यही नहीं यहां उसने भाषण देते हुए शिवराज के हाथ से माइक छीनने तक का प्रयास किया। हालांकि, समय रहते मंच पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने उसे पकड़ लिया और तुरंत ही मंच से नीचे उतारकर गिरफ्तार कर लिया। अब इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।




