मध्यप्रदेशराजनीति

विदिशा में जनसभा को संबोधित कर रहे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, अज्ञात युवक ने मंच पर चढ़ा कर भाषण देते हुए शिवराज के हाथ से माइक छीनने का किया प्रयास, देखें वीडियो

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

प्रचार प्रसार के बीच मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के विदिशा से लोकसभा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में बड़ी चूक से जुड़ा मामला सामने आया है। बता दें कि शिवराज सिंह अपने लोकसभा क्षेत्र विदिशा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात युवक पीछे से मंच पर चढ़ आया। यही नहीं यहां उसने भाषण देते हुए शिवराज के हाथ से माइक छीनने तक का प्रयास किया। हालांकि, समय रहते मंच पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने उसे पकड़ लिया और तुरंत ही मंच से नीचे उतारकर गिरफ्तार कर लिया। अब इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि ये अजीबो गरीब घटनाक्रम शनिवार को उस समय घटित हुआ, जब शिवराज सिंह चौहान चुनाव प्रचार के लिए अपनी उम्मीदवारी की लोकसभा सीट विदिशा पहुंचे थी। यहां शिवराज ने रामलीला मैदान से रोड शो की शुरुआत की। इस दौरान उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान भी उनके साथ मौजूद थीं। यह रोड शो मुख्य बाजार से होते हुए माधवगंज चौराहे पर समाप्त हुआ। इसके बाद उन्होंने एक आमसभा को संबोधित किया। इसी सभा में एक युवक मंच पर आ पहुंचा और पीछे से आकर अचानक ही शिवराज के हाथ से माइक छीनने का प्रयास किया, लेकिन उससे पहले ही सुरक्षा कर्मी ने उसे दबोच लिया।

वायरल हो रहा ये वीडियो

हालांकि, इस घटनाक्रम के दौरान मंच पर एकाएक खलबली मच गई। मंच पर पीछे बैठे भाजपा नेता भी एकदम हड़बड़ा गए, लेकिन शिवराज सिंह चौहान इस पूरे घटनाक्रम पर ध्यान नहीं दिया और लोगों से अपना संबोधन करते रहे। इस दौरान शिवराज सिंह जनता से वोट डालने के लिए अपील करते नजर आए।

Related Articles

Back to top button