मध्यप्रदेश

जबलपुर जिले के शहपुरा SDM के दल ने किया शराब दुकान का आकस्मिक निरीक्षण, अधिक कीमत पर शराब बेचने पर प्रकरण दर्ज

कलयुग की रिपोर्ट रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

जबलपुर- जिला प्रशासन द्वारा व्यावसायिक इकाईयों एवं संस्थानों में नियामकों का अनुपालन करने एसडीएम एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में गठित जांच दलों में आज शुक्रवार को एसडीएम शहपुरा पीयूष दुबे के नेतृत्व में गठित दल ने कंपोजिट मदिरा दुकान शहपुरा-1 का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मदिरा का विक्रय अधिकतम विक्रय मूल्य से अधिक पर करते पाये जाने पर इस शराब दुकान के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। एसडीएम शहपुरा ने बताया कि कार्यवाही के पहले इस शराब दुकान से एक व्यक्ति को भेजकर टेस्ट परचेज के तौर पर शराब खरीदवाई गई थी। उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान शराब दुकान संचालक द्वारा नौकरनामा एवं दैनिक विक्रय आमद पंजी भी जांच दल के समक्ष प्रस्तुत नहीं की गई।
इन कमियों की वजह से भी इस कंपोजिट मदिरा दुकान के विरुद्ध आरोप पत्र जारी कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है तथा जवाब प्रस्तुत करने सात दिवस का समय दिया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यवाही में तहसीलदार शहपुरा, पुलिस अधिकारी, आबकारी उप निरीक्षक एवं जाँच दल के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button