सांदीपनि विद्यालय सिहोरा में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित मुख्य अतिथि तथा नगरपालिका परिषद सिहोरा की अध्यक्ष श्रीमती संध्या दिलीप दुबे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
कलयुग की कलम से राकेश यादव

सांदीपनि विद्यालय सिहोरा में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित मुख्य अतिथि तथा नगरपालिका परिषद सिहोरा की अध्यक्ष श्रीमती संध्या दिलीप दुबे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
कलयुग की कलम सिहोरा – आज दिनांक 29 सितम्बर 2025 को सांदीपनि विद्यालय सिहोरा में विकास खंड स्तरीय सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत सिहोरा की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि मनेंद्र अग्निहोत्री मुख्य अतिथि तथा नगरपालिका परिषद सिहोरा की अध्यक्ष श्रीमती संध्या दिलीप दुबे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार उपाध्याय ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पूजन-अर्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात् विकसित भारत एवं आत्मनिर्भर भारत विषय पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं — निबंध लेखन, चित्रकला, वाद-विवाद, गायन और स्वच्छता — का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
नवरात्रि पर्व के अवसर पर विद्यार्थियों ने मां के भजन-कीर्तन प्रस्तुत कर कार्यक्रम में भक्ति और सांस्कृतिक रंग भरा। मुख्य अतिथि श्रीमती अग्निहोत्री ने मां की आरती कर सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक झांकी में सामाजिक बुराइयों का सशक्त चित्रण किया गया, जिसने उपस्थित जनों को जागरूक होने का संदेश दिया।
प्राचार्य श्री उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में विकसित भारत की संकल्पना पर प्रकाश डालते हुए देश की प्रगति, आत्मनिर्भरता और नई पीढ़ी की भूमिका पर विचार रखे। उन्होंने विद्यार्थियों से देश निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर बीआरसीसी सिहोरा श्री ब्रजेश श्रीवास्तव, श्री सत्यनारायण तिवारी, श्री सुरेश यादव, श्री अमित जैन, श्री अशोक पटेल, श्री अशोक राय, श्रीमती सविता पटेल, श्रीमती निधि शुक्ला, श्रीमती हर्षिता मिश्रा, श्रीमती अपूर्वा कुटार, श्रीमती संगीता काछी, श्रीमती शिखा मिश्रा, श्रीमती सरस्वती सिंह राणा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती हर्षिता मिश्रा द्वारा किया गया। अंत में प्राचार्य ने सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए सेवा पखवाड़ा जैसे आयोजनों को समाज के विकास में मील का पत्थर बताया।
 
				 
					
 
					
 
						


