मध्यप्रदेश

संसदीय क्षेत्र खजुराहो की तीन विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजन को 15 व 21 अप्रैल को घर पर ही मिलेगी डॉक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कटनी ने किया विधानसभा क्षेत्रवार मतदान दल का गठन

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट

मतदान दलों का प्रथम भ्रमण 15 अप्रैल एवं द्वितीय भ्रमण 21 अप्रैल को, कटनी – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद द्वारा लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत निर्वाचन आयोग की निर्धारित प्रक्रिया अनुसार 85 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिकों एवं बेंच मार्क दिव्यांगजन को डाक मतपत्र के माध्यम से घर -घर से मतदान कराने हेतु संसदीय क्षेत्र खजुराहो की विधानसभा क्षेत्र विजयराघवगढ, मुड़वारा एवं बहोरीबंद के रूट चार्ट अनुसार मतदान दल गठित किया जाकर रिटर्निंग ऑफीसर के मार्गदर्शन में डाक मतपत्र से घर-घर से मतदान कार्य कराने हेतु निर्देशित किया है।

मतदान दलों का प्रथम भ्रमण 15 अप्रैल को

संसदीय क्षेत्र खजुराहो अंतर्गत आने वाली जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में डाक मतपत्र के माध्यम से घर -घर से मतदान कराने हेतु मतदान दल का प्रथम भ्रमण 15 अप्रैल को किया जायेगा। इस दौरान यदि मतदान दल निर्धारित रूट के सभी मतदाताओं तक होम वोटिंग हेतु नहीं पहुंच पाते तो अगले दिन होम वोटिंग कराई जायेगी। इसके अतिरिक्त प्रथम भ्रमण 15 अप्रैल के दौरान अनुपस्थित पाये गये मतदाताओं के लिये मतदान दल द्वारा द्वितीय भ्रमण 21 अप्रैल को किया जाकर मतदान की सुविधा प्रदान की जायेगी।

विधानसभा क्षेत्र विजयराघवगढ़ हेतु मतदान दल

कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा जारी आदेशानुसार विधानसभा क्षेत्र 92 विजयराघवगढ़ के ग्रामों एवं मतदान केन्द्रों में घर से मतदान करानें हेतु गठित मतदान दल मे निर्धारित 16 रूटों के लिए 16 -16 सेक्टर अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक1, मतदान अधिकारी क्रमांक-2, सूक्ष्म प्रेक्षक, तथा वीडियोग्राफर के साथ संबंधित क्षेत्र के बी.एल.ओ नियुक्त किये गए है। जबकि रिजर्व दल में तीन-तीन सेक्टर अधिकारी , मतदान अधिकारी क्रमांक-1, मतदान अधिकारी क्रमांक-2 तथा सूक्ष्म प्रेक्षक एवं दो वीडियोग्राफर नियुक्त किये गए है।

विधानसभा क्षेत्र मुड़वारा हेतु मतदान दल

विधानसभा क्षेत्र 93 मुड़वारा हेतु निर्धारित 26 रूट हेतु गठित मतदान दल मे 26 -26 सेक्टर अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-1, मतदान अधिकारी क्रमांक-2 तथा सूक्ष्म प्रेक्षक एवं वीडियोग्राफर नियुक्त किये गए है। जबकि रिजर्व दल मे तीन-तीन सेक्टर अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-1, मतदान अधिकारी क्रमांक-2 तथा सूक्ष्म प्रेक्षक एवं वीडियोग्राफर नियुक्त किये गए है।

विधानसभा क्षेत्र बहोरीबंद हेतु मतदान दल

इसी तरह विधानसभा क्षेत्र 94 बहोरीबंद के 21 रूट हेतु गठित मतदान दल में 21-21 सेक्टर अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 1, मतदान अधिकारी क्रमांक-2 तथा सूक्ष्म प्रेक्षक एवं वीडियोग्राफर नियुक्त किये गए है। जबकि रिजर्व दल में तीन-तीन सेक्टर अधिकारी,मतदान अधिकारी क्रमांक-1, मतदान अधिकारी क्रमांक-2 सूक्ष्म प्रेक्षक तथा एक वीडियोग्राफर नियुक्त करते हुए घर-घर जाकर मतदान करानें हेतु निर्देशित किया गया है।

कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से मिलेगी मतदान सामग्री

कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा तीनों विधानसभा क्षेत्र हेतु गठित मतदान दल के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व में उपस्थित होकर मतदान संपन्न कराने हेतु आवश्यक सामग्री प्राप्त करने तथा एवं मतदान समाप्ति उपरांत मतदान सामग्री कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व में जमा करने हेतु निर्देशित किया गया है।

प्रशिक्षण 12 एवं 13 को

संसदीय क्षेत्र खजुराहो की विधानसभा क्षेत्र मुड़वारा में 85 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिकों एवं बेंच मार्क दिव्यांगजन को डाक मतपत्र के माध्यम से घर-घर से मतदान कराये जाने के संबंध में प्रशिक्षण 12 अप्रैल को प्रातः 10ः30 से 1ः30 बजे तक, बहोरीबंद के मतदान दल हेतु दोपहर 2ः30 से 5ः30 बजे तक एवं विधानसभा विजयराघवगढ़ के मतदान दल हेतु 13 अप्रैल को दोपहर 2ः30 से 5ः30 बजे तक कार्यालय कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभाकक्ष में आयोजित किया गया है।

Related Articles

Back to top button