Blogप्रशासन

कटनी जिले के ढीमरखेड़ा विकासखंड में 16 दिसंबर से शुरू हो रही विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों को लेकर एसडीएम ने ली समीक्षा बैठक, यात्रा को लेकर दिए दिशा-निर्देश

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी/ढीमरखेड़ा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा 16 दिसंबर से शुरू होगी। इसी कड़ी में आज मंगलवार को कटनी जिले के ढीमरखेड़ा में एसडीएम ने अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने यात्रा को लेकर तमाम दिशा-निर्देश दिए।जिले के ढीमरखेड़ा जनपद सभागार में विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर एसडीएम ने बैठक में खंड स्तरीय अधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी। यात्रा का प्रमुख उद्देश्य केंद्रीय योजनाओं के सभी पात्र हितग्राहियों और देश में हुए विकास से आमजन को परिचित कराना है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इसे लेकर भी एसडीएम ने निर्देश दिए। इस दौरान जनपद सीईओ यजुर्वेद कोरी, बीएमओ डॉक्टर बीके प्रसाद, परियोजना अधिकारी आरती यादव उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button