प्रशासनमध्यप्रदेश

सरपंच संवाद मोबाइल ऐप एवं ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े की तैयारी हेतु कार्यशाला आयोजित

कलयुग की कलम से राकेश यादव

सरपंच संवाद मोबाइल ऐप एवं ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े की तैयारी हेतु कार्यशाला आयोजित

कलयुग की कलम कटनी -भारत सरकार की “स्वच्छ और सजल ग्राम” की कल्पना को साकार करने हेतु जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत एवं जनपद पंचायत कटनी के सीईओ श्री प्रदीप सिंह के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत कटनी के सभागार में महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में नव-निर्मित “सरपंच संवाद” मोबाइल ऐप का की जानकारी के साथ-साथ 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े की तैयारियों पर चर्चा की गई।

कार्यशाला में जनपद पंचायत कटनी के निर्वाचित सरपंचों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत अन्य हितधारकों (स्टेकहोल्डर्स) ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम के दौरान, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के विकासखंड समन्वयक जग्गी पटेल द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े के दैनिक कैलेंडर के अनुसार आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। बताया गया कि शासन के निर्देशानुसार वर्ष 2017 से प्रतिवर्ष यह पखवाड़ा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस दौरान सामूहिक श्रमदान, रैलियाँ, सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के विरुद्ध जागरूकता अभियान, रंगोली एवं निबंध प्रतियोगितायें, स्वच्छता कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले हितधारकों का सम्मान जैसी गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। सभी प्रतिभागियों से इस पखवाड़े में बढ़-चढ़कर भाग लेने तथा समय पर रिपोर्टिंग करने का आह्वान किया गया।

कार्यक्रम के एक अन्य महत्वपूर्ण अंग के रूप में, क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि तथा संधान ट्रस्ट के योगेश पांडे ने “सरपंच संवाद” मोबाइल ऐप की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने न केवल ऐप की विशेषताओं और उपयोगिता से अवगत कराया, बल्कि लाइव डेमो देकर इसे डाउनलोड करने और संचालित करने का प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया। यह ऐप सरपंचों और प्रशासन के बीच सीधे संवाद को सुगम बनाकर स्वच्छता एवं जल संबंधी नवाचारों के क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Related Articles

Back to top button