Blogमध्यप्रदेश

ग्रामीण पत्रकारिता को मिला नया संबल: डॉ. अमित शुक्ला बने ग्रामीण खबर MP के सह संपादक, भाजपा जिला मंत्री विजय दुबे व मण्डल अध्यक्ष आशीष चौरसिया ने सौंपा नियुक्ति पत्र एवं आईडी कार्ड, पुष्प हार पहनाकर दी शुभकामनाएं

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

उमरियापान- सतत जनसेवा और निष्पक्ष पत्रकारिता के संकल्प के साथ कार्य कर रही समाचार संस्था ग्रामीण खबर mp ने अपने संपादकीय दल को और अधिक मजबूती प्रदान करते हुए डॉ. अमित शुक्ला को सह संपादक पद पर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति संस्था के प्रधान संपादक अज्जू सोनी द्वारा की गई, जिसके तहत एक सम्मान समारोह आयोजित कर डॉ. शुक्ला को नियुक्ति पत्र एवं पत्रकार पहचान-पत्र (आईडी कार्ड) प्रदान किया गया।

समारोह में मुख्य रूप से भाजपा जिलामंत्री पंडित विजय दुबे एवं उमरिया पान मण्डल अध्यक्ष आशीष चौरसिया उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने पुष्प हार पहनाकर डॉ. अमित शुक्ला को सम्मानित किया और मुंह मीठा कराते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का माहौल आत्मीयता और उत्साह से भरा हुआ रहा,

इस अवसर पर भाजपा जिलामंत्री पंडित विजय दुबे ने अपने वक्तव्य में कहा कि पत्रकारिता को देश का चौथा स्तंभ माना जाता है, और यह लोकतंत्र की रीढ़ है। उन्होंने कहा कि निष्पक्षता, निडरता और सच्चाई के साथ की गई पत्रकारिता समाज को आईना दिखाने का कार्य करती है। डॉ. शुक्ला जैसे सजग और शिक्षित व्यक्ति का इस भूमिका में आना निश्चित ही पत्रकारिता की गरिमा को और बढ़ाएगा।

उमरिया पान मण्डल अध्यक्ष आशीष चौरसिया ने भी इस अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जन समस्याओं की पहचान कर उन्हें प्रशासन तक पहुंचाने का काम पत्रकारों का है। उन्होंने विश्वास जताया कि डॉ. शुक्ला इस दायित्व का पूरी निष्ठा और लगन से निर्वहन करेंगे तथा ग्रामीण खबर mp को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

नवनियुक्त सह संपादक डॉ. अमित शुक्ला ने अपने वक्तव्य में संस्था के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पत्रकारिता को सेवा का माध्यम मानते हैं। ग्रामीण अंचलों की आवाज़ बनकर समस्याओं को प्राथमिकता से उजागर करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि वे संगठन की नीति, उद्देश्य और पत्रकारीय मर्यादाओं का पूर्ण पालन करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

इस अवसर पर ग्रामीण खबर mp के प्रधान संपादक अज्जू सोनी ने बताया कि डॉ. शुक्ला की शैक्षणिक योग्यता, सामाजिक अनुभव और जनसरोकारों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को देखते हुए यह दायित्व सौंपा गया है। उनका संपादकीय टीम में जुड़ना निश्चित रूप से संस्था की पत्रकारीय गुणवत्ता को और बेहतर बनाएगा।

समारोह में भाजपा जिलामंत्री पंडित विजय दुबे, मण्डल अध्यक्ष आशीष चौरसिया,भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता बसंत मिश्रा, भाजपा कार्यालय मंत्री दिनेश असाटी एवं संपादक अज्जू सोनी उपस्थित रहे, जिन्होंने डॉ. अमित शुक्ला को शुभकामनाएं दीं और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।

Related Articles

Back to top button