महिला की मौत पर बवाल मायके पक्ष ने लगाए हत्या के आरोप, कहा- मारपीट कर फंदे पर लटकाया मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम होकर घर पहुंचा तो मायके पक्ष वालों ने शव को ट्रैक्टर ट्राली में रखकर मेन रोड पर जाम लगा दिया
कलयुग की कलम से राकेश यादव
महिला की मौत पर बवाल मायके पक्ष ने लगाए हत्या के आरोप, कहा- मारपीट कर फंदे पर लटकाया मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम होकर घर पहुंचा तो मायके पक्ष वालों ने शव को ट्रैक्टर ट्राली में रखकर मेन रोड पर जाम लगा दिया
कटनी ढीमरखेड़ा । थाना क्षेत्र ढीमरखेड़ा से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस मामले में मृतिका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या के आरोप लगाए हैं। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पोड़ी खिरवा की है। जहां संध्या पटैल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां ससुराल पक्ष के लोगों ने जमकर हंगामा किया। मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल वालों ने संध्या के साथ मारपीट की है और उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया। मृतिका के पिता का कहना है कि घटना के पहले बेटी ने विवाद की सूचना फोन पर दी थी। पिता ने बेटी के शरीर पर चोट के निशान होने के भी आरोप लगाए हैं। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपाेर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो पाएगा। गौरतलब है कि छोटे बेटे ने नाना से बताया कि दादी ने मम्मी का गला दबाया था। स्मरण रहे कि पति सुबह से सनकुई ग्राम कुछ घरेलू आवश्यक कार्यों से गया हुआ था। उसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया। घर में विवादित स्थितियां बहुत समय से चल रही थी जिसके चलते पुत्र बाहर जीवनयापन कर रहा था। सूत्रों ने बताया कि लड़की बहुत सहज स्वभाव की धनी थी लेकिन सास – ससुर हमेशा बहू को प्रताड़ित करते थे। लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि इस घटना को साज़िश के तहत अंजाम दिया गया है जिस दिन से विवाह हुआ हैं उसी दिन से लड़की को प्रताड़ित किया जाता रहा हैं। अनेकों बार मायके वालों ने समझाया लेकिन मायको वालो की बात पर ससुराल वालों ने गौर नहीं किया। फिलहाल पुलिस ससुराल पक्ष से पूछताछ कर रही है।
*चक्का जाम को दिया गया अंजाम*
स्मरण रहे कि जैसे ही मृतिका की लाश घर पहुंची तो आनन – फानन में परिजनों ने चक्का – जाम जैसी स्थितियों को अंजाम दिया। लिहाज़ा तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया तब कहीं जाकर आवागमन सुचारू रूप से चालू हुआ।




