मध्यप्रदेश

एमपी के खरगोन जिले में तालाब में नहाने गए 4 बच्चे डूबे, 3 की मौत, 1 को बचाया

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

मध्यप्रदेश के खरगोन में 4 बच्चे तालाब में डूब गए। इनमें से 3 की मौत हो गई जबकि 1 को दोस्त ने बचा लिया। भीकनगांव क्षेत्र से लगे सत्सई तालाब में नहाने गए पांच बच्चे में से तीन की डूबने से मौत हो गई। जिन बच्चों की मौत हुई उनमें सारिक पिता सगीर, अल्फेज साबिर, शेख फरियाज पिता रियाज शामिल हैं। ये तीनों इंदौर के रहनेवाले थे।

गांव के अदनान अल्ताफ और सादिक शहीद भी तालाब गए थे। सादिक ने अदनान को डूबने से बचा लिया। शेष तीन की डूबने से मौत हो गई। तीनों के शवों को पीएम के लिए भीकनगांव अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button