मध्यप्रदेशराजनीति

जबलपुर जिले के सिहोरा विधानसभा क्षेत्र के पड़रिया में सीएम मोहन यादव ने सभा को किया संबोधित, भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट, इस दौरान प्रत्याशी मच से रहे नादारत

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

जबलपुर- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को ताबड़तोड़ जनसभाएं की। सीएम ने मंडला, शहडोल, सीधी और जबलपुर में लोकसभा प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट मांगे। जबलपुर की आदिवासी बाहुल्य सीट सिहोरा विधानसभा के पड़रिया गांव में भी गुरुवार शाम को सीएम ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशी आशीष दुबे के लिए वोट मांगे हालांकि मंच सीएम की सभा के दौरान मंच से प्रत्याशी नदारद रहे। बताया जा रहा है कि आशीष दुबे पनागर विधानसभा में जनसंपर्क कर रहे थे। इस वजह से वो सीएम की जनसभा में शामिल नहीं हो पाए।

सिहोरा विधानसभा के पड़रिया गांव में सीएम के साथ लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल और विधायक संतोष बरकड़े मौजूद रहे। सीएम ने चुनावी जनसभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का बखान किया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, जबलपुर जिला अध्यक्ष रानू तिवारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष, समस्त मंडल अध्यक्ष, महिला मोर्चा एवं वरिष्ठ पदाधिकारी व समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button