शासकीय हाई स्कूल लोहरवारा में साइकिल वितरण कार्यक्रम साइकिल पाकर खिले छात्राओं के चेहरे विधायक श्री धीरेंद्र बहादुर सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ मिलकर छात्राओं को साइकिल वितरित की।
कलयुग की कलम से राकेश यादव

शासकीय हाई स्कूल लोहरवारा में साइकिल वितरण कार्यक्रम साइकिल पाकर खिले छात्राओं के चेहरे विधायक श्री धीरेंद्र बहादुर सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ मिलकर छात्राओं को साइकिल वितरित की।
कलयुग की कलम बड़वारा -शासकीय हाई स्कूल लोहरवारा में छात्राओं को साइकिल वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़वारा विधायक श्री धीरेंद्र बहादुर सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ मिलकर छात्राओं को साइकिल वितरित की।

*विधायक का संदेश:*
विधायक श्री धीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार की इस छात्र छात्रा हितैषी योजना से छात्र-छात्राओं को आने-जाने में सरलता होगी और उनका अध्यापन कार्य सुचारू रूप से चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के लिए सभी सुविधाएं प्रदान करना है।
*वृक्षारोपण कार्यक्रम:*
साइकिल वितरण कार्यक्रम के बाद विधायक श्री धीरेंद्र बहादुर सिंह ने शाला परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

इस कार्यक्रम से छात्राओं को साइकिल मिलने से उनकी शिक्षा में मदद मिलेगी और वे अपने स्कूल तक आसानी से पहुंच सकेंगी। वृक्षारोपण कार्यक्रम से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।कार्यक्रम में उपस्थिति मंडल अध्यक्ष अजय सोनी सोनेलाल साहू अनिल दुबे सोनू पूरी गोस्वामी अरविंद गौतम अन्य जनप्रतिनिधियों सहित शाला के शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राओं की रही मौजूदगी।




