Blogमध्यप्रदेश

पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान कराने 13 अगस्‍त को आयोजित होगा प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 शिविर

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

प्रधानमंत्री आवास योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास द्वारा अगस्त माह को आवास माह के रूप में मनाये जाने के निर्देशों के परिपालन में कलेक्‍टर श्री दीपक सक्‍सेना ने जिले मे योजना को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने एवं अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान कराने के लिए लीड बैंक मैनेजर को आवश्‍यक निर्देश दिये। जिसके परिपालन में जिले में सभी बैंको को हर बुधवार प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 दिवस मनाया जायेगा।

इसके अंतर्गत जिले के सभी बैंकों की समस्त शाखों मे प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमे आवेदन की प्रक्रिया यूनिफाइड वेब पोर्टल के माध्यम से इसकी विस्तृत जानकारी दी जायेगी। लीड बैंक मैनेजर ने कहा कि 01 सितंबर, 2024 के उपरांत स्वीकृत अथवा वितरित गृह ऋण अगर इस योजना अंतर्गत पात्र हैं तो उनको इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button