Blogमध्यप्रदेश

एमपी के नर्मदापुरम जिले में डीएससी की गाड़ी और पिकअप में जोरदार भिडंत, महिला डीएसपी की हालत नाजुक..,आईसीयू में भर्ती, वहां से गुजर रहे राहगीर ने अपनी गाड़ी से निजी अस्पताल में पहुंचाया

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

एमपी की एक डीएसपी की हालत नाजुक है। भीषण कार हादसे के बाद ये पुलिस अफसर आईसीयू में भर्ती हैं। प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में तवानगर रोड पर डीएसपी की कार पिकअप से टकराई जिससे वे बुरी तरह घायल हो गईं। इटारसी तवानगर रोड पर यह हादसा हुआ।

भोपाल में पदस्थ डीएसपी सोफिया कुरैशी की बोलेरो कार और पिकअप वाहन में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में ड्राइवर सीट के पीछे बैठी डीएसपी के सिर में गंभीर चोट आई है। उन्हें इटारसी के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

कार में सवार डीएसपी के पिता और ड्राइवर को मामूली चोट आई है। पुलिस ने पिकअप वाहन के ड्राइवर गणपत राव को पकड़ लिया है। तवा नगर थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि घटना तवानगर रोड पर बंजारी माई इलाके की है। डीएसपी सोफिया कुरैशी अपने पिता के साथ भोपाल से तवानगर की ओर जा रही थीं तभी पिकअप से टक्कर हो गई।

हादसे के बाद वहां से गुजर रहे पंकज बिंद्रा ने अपनी गाड़ी से उन्हें इटारसी के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा और इटारसी थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला सहित अन्य पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे।

Related Articles

Back to top button