जबलपुर- मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में अधारताल थाना क्षेत्र में एक महिला ने एसपी कार्यालय में जनसुनवाई में घरेलू हिंसा की शिकायत के बाद संतोषजनक जवाब न मिलने पर जहर खा लिया। महिला का पति उसे प्रताड़ित करता था और दूसरी शादी की धमकी देता था। पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है, उसकी हालत गंभीर है पर स्थिर बताई जा रही है।
जबलपुर एसपी ऑफिस में जनसुनवाई चल रही थी। इस जनसुनवाई में मौजूद एक महिला ने एसपी के सामने अपनी बात रखने की कोशिश की, लेकिन जब उसे संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उसने एसपी के सामने ही जहर खा लिया। जहर खाते ही उसकी हालत बिगड़ने लगी। आनन फानन में पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार रांझी नीलू बांगरी भी पहुंची। फिलहाल महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।
मामला अधारताल थाना क्षेत्र में सुहागी के पन्नी मुहल्ले का है। इस मुहल्ला में रहने वाली 30 वर्षीय महिला द्रोपदी विश्वकर्मा मंगलवार को एसपी की जनसुनवाई में पहुंची थी। इस महिला का कहना है कि उसका पति रमेश विश्वकर्मा उसे काफी समय से प्रताड़ित कर रहा है। यहां तक कि उसके दोनों बच्चों और खुद उसे भी अपनाने से मना करते हुए घर से निकाल दिया है। पीड़िता के मुताबिक वह शिकायत लेकर कई बार अधारताल थाने पहुंची, लेकिन हर बार उसे भगा दिया गया।
संतोजनक जवाब नहीं मिलने पर खाया जहर
ऐसे में बड़ी उम्मीद के साथ पीड़िता मंगलवार को एसपी की जनसुनवाई में पहुंची थी। महिला का आरोप है कि यहां भी उसे संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद उसने सुसाइड का प्रयास किया। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे तत्काल शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक महिला की हालत अभी स्थिर बनी हुई है, लेकिन वह खतरे से बाहर है। पीड़ित महिला का आरोप है कि 12 साल पहले उसकी शादी हुई थी और उसके दो बच्चे हैं।
दूसरी शादी की धमकी दे रहा था पति
पीड़िता के मुताबिक उसका पति शराब पीकर घर में रोज मारपीट करता है। उसने जनवरी महीने ही घर चलाने के लिए एक रुपया भी नहीं दिया। बल्कि अब वह दूसरी शादी करने की धमकी दे रहा है। सूचना मिलने पर विक्टोरिया अस्पताल पहुंची नायब तहसीलदार रांझी नीलू बागरी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि पीड़िता पहले भी दो-तीन बार पुलिस में शिकायत दे चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर उसने आत्महत्या करने की कोशिश की है।