राजनैतिक दलों की बैठक मे दी गई फोटो निर्वाचक नामावली सूची की हार्ड कापी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की दी गई जानकारी
कलयुग की कलम से राकेश यादव
राजनैतिक दलों की बैठक मे दी गई फोटो निर्वाचक नामावली सूची की हार्ड कापी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की दी गई जानकारी
कलयुग की कलम कटनी-अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता मे मंगलवार को आयोजित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों की बैठक मे फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही फोटो निर्वाचक नामावली की हार्ड कापी भी प्रदान की गई।
बैठक मे उपजिला निर्वाचक अधिकारी साधना परस्ते सहित निर्वाचन शाखा के अधिकारी कर्मचारियों सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहें।
बैठक में बताया गया कि जिले की 4 विधानसभा क्षेत्रों क्रमशः बड़वारा, विजयराघवगढ़, मुड़वारा और बहोरीबंद कोे मिलाकर कुल 1168 मतदान केन्द्र है। जबकि 29 अक्टूबर की स्थिति में कुल 9 लाख 91 हजार 57 मतदाता है। जिसमें 5 लाख 6 हजार 813 पुरूष और 4 लाख 84 हजार 222 महिला एवं 22 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। जिले का जेंडर रेशियो 955.43 है, जो राज्य के औसत जेंडर रेशियो से अधिक है।
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मंगलवार 29 अक्टूबर को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन हने की जानकारी देते हुये बताया गया किं 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक बी.एल.ओ. मतदान केन्द्रों में कार्यालयीन समय में उपस्थित रहकर जोड़ने, हटाने और त्रुटि संशोधन हेतु दावा-आपत्तियां प्राप्त करेंगे। जबकि 24 दिसंबर तक दावे एवं आपत्तियों का निराकरण किया जायेगा।
लगेंगे विशेष शिविर
निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण -2025 के तहत विशेष कैंप आयोजित कर नाम जोड़ने का कार्य किया जायेगा। इसके लिए विशेष कैंप शनिवार 9 नंवबर, रविवार 10 नवंबर, शनिवार 16 नवंबर तथा रविवार 17 नवंबर को आयोजित किये जायेंगे।
टोल फ्री नंबर 1950 पर कर सकते है संपर्क
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से संबंधित सभी कार्याे की अधिक से अधिक जानकारी सुगमता से प्राप्त हो सके। इसके लए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा टोल फ्री नंबर 1950 जारी किया गया है। जिसपर सभी जिम्मेदार नागरिक मतदाता सूची से संबंधित कार्य हेतु संपर्क कर सकते है। लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जुड़ने के लिए अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना जरुरी है।
अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन
बैठक मे बताया गया कि प्राप्त दावा, आपत्तियों का निराकरण 24 दिसम्बर तक करके 6 जनवरी 2025 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
 
				 
					
 
					
 
						


