Blogमध्यप्रदेश
निवाड़ी जिले में खटिया पर बैठकर किसान से रिश्वत ले रहे पटवारी का वीडियो हुआ वायरल, निलंबित
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी
सरकार की तमाम सख्तियों और लोकायुक्त समेत कई जांच एजेंसियों द्वारा लगातार कार्रवाई के बावजूद मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले दिनों टीकमगढ़ से अलग हुए सूबे के निवाड़ी जिले से रिव्तखोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई है। दरअसल, खटिया पर चश्मा लगाए बैठे पटवारी का एक किसान से रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आया है।
सामने आए वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पटवारी खटिया पर बैठा है और किसान पैसे गिनकर पटवारी को दे रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में पटवारी धमना हल्का के कृपाराम बताए जा रहे हैं। वीडियो कब का है, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। मामले में कार्रवाई करते हुए पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल




