मध्यप्रदेश
		
	
	
पंडित प्रदीप मिश्रा के एमपी के शिष्यों की खुली धमकी- विरोध किया तो गोली से उड़ा देंगे, मोबाइल पर दी जा रही धमकियां, दो राज्यों की पुलिस हुई सक्रिय
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी
एमपी के विख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा राधा रानी पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद मचा बवाल थम नहीं रहा। मथुरा में हुई महापंचायत में पंडित प्रदीप मिश्रा को माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया गया था। शनिवार को दोपहर में पंडित प्रदीप मिश्रा बरसाना पहुंचे और नाक रकड़कर माफी मांग ली। इधर एमपी के उनके शिष्यों ने पंडित प्रदीप मिश्रा का विरोध करने पर खुलेआम जान से मारने की धमकी दे डाली जिसकी एमपी पुलिस ने शनिवार को जांच शुरु की। मोबाइल पर दी जा रही धमकियों के बाद दो राज्यों की पुलिस सक्रिय है। यूपी पुलिस ने एमपी पुलिस से इस मामले की जांच में मदद मांगी है।
एमपी के मोबाइल नंबरों से पंडित प्रदीप मिश्रा का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मामले में मथुरा पुलिस को की गई शिकायत के बाद एमपी पुलिस भी मोबाइल नंबरों की जांच पड़ताल कर धमकी देनेेवालों की तलाश में जुट गई है।
मथुरा के बरसाना के मान मंदिर सेवा संस्थान के सचिव सुनील उर्फ बृज दास महाराज को मोबाइल पर धमकी दी गई। मध्यप्रदेश के दो मोबाइल नंबरों से कॉल कर उन्हें गोली से उड़ा देने की चेतावनी दी गई। कॉल करनेवालों ने कहा कि प्रदीप मिश्रा मेरे गुरु हैं, ड्रामा बंद नहीं किया तो गोली मार देंगे।
बृजदास महाराज को धमकी देने वालों ने खुद को पंडित प्रदीप मिश्रा का शिष्य बताया। आरोपियों ने पंडित मिश्रा के खिलाफ हुई महापंचायत पर गहरी नाराजगी जताई।
 
				 
					
 
					
 
						


