Blogप्रशासनमध्यप्रदेश

एमपी के छतरपुर में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, दो जिंदा जले

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

मध्यप्रदेश के छतरपुर में शनिवार को एक ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ कि देखने वालों का दिल दहल उठा। यहां एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और दो युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गए। पलटने के बाद ट्रैक्टर में आग लग गई जिसके कारण दोनों युवक जिंदा जल गए। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी और तब कहीं जाकर पुलिस ने शवों को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

घटना बकस्वाहा थाना इलाके के गुगवारा-सैडारा रोड की है। जानकारी के मुताबिक ग्राम महुटा के रहने वाले 25 साल के अशोक यादव 17 साल के मोहित गौड़ के साथ ट्रैक्टर और थ्रेशर मशीन लेकर ग्राम बम्हौरी गए थे। वापसी के दौरान गुगवारा-सेडारा मार्ग पर शाम करीब 4 बजे ट्रैक्टर और थ्रेशर मशीन अनियंत्रित होकर पलट गए। ट्रैक्टर में आग लग गई और दोनों युवक ट्रैक्टर के नीचे फंसे रहे, जिससे वे भी आग की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी। लोगों का कहना है कि सूचना देने के करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसी बीच स्थानीय लोगों ने करीब डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रैक्टर के पलटने और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button