मध्यप्रदेश

उमरियापान ATM में कैश नहीं होने से भटकते दिखे मजबूर उपभोक्ता

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट

उमरियापान- कटनी जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत उमरियापान में उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए स्थापित एटीएम कैश के अभाव में आए दिन शोपीस बने रहते हैं। बैंक बंद होने के बाद नकदी की जरूरत होने पर उपभोक्ताओं को एटीएम दर एटीएम चक्कर काटना पड़ता है। वर्किंग-डे होने के बावजूद मंगलवार को बैंक के ही एटीएम में नकदी न होने की सूचना एटीएम डिस्प्ले में दिखाई देती रहीं।

बैंकिंग के समय उपभोक्ता बैंक में उमड़ी भीड़ के बीच किसी तरह पैसे निकाल कर अपनी जरूरत पूरी कर लेते हैं। मगर एक बार बैंक बंद होने के बाद उपभोक्ताओं को नकदी के निकालने के लिए बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्हें एक से दूसरे एटीएम चक्कर काटना पड़ता है। आलम यह है कि मंगलवार को बैंक खुले होने के बावजूद स्टैंड बैंक उमरियापान के तीन एटीएम होने के बाद भी तीनों में कैश नहीं था। जिससे उपभोक्ताओं को अदर एटीएम की ओर जाना पड़ा।

Related Articles

Back to top button