सफल क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण
कलयुग की कलम से राकेश यादव

कर्मयोगी आई गॉट पर सीखें सप्ताह’ अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण
कलयुग की कलम कटनी – शासकीय कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने व उनके कौशल को बढ़ाने और आधुनिक शासन के लिए सक्षम बनाने के उद्देश्य से आगामी 15 से 19 सितंबर तक चलाये जा रहे ‘कर्मयोगी आई गॉट पर सीखें सप्ताह’ अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्र, जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ अनुराग मोदी एवं ई-गवर्नेंस सोसाइटी के प्रबंधक सौरभ नामदेव मौजूद एवं विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद रहे।
प्रशिक्षण के दौरान सौरव नामदेव ने 15 से 19 सितंबर के बीच ‘कर्मयोगी आई गॉट पर सीखें सप्ताह’ अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि आई गॉट एक ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म है, जिसे विशेष रूप से सरकारी कर्मचारियों के कौशल और क्षमता विकास के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह एक ऑनलाइन लर्निंग मंच है जो विभिन्न कोर्स प्रदान करता है, ताकि कर्मचारी अपने कार्यों को बेहतर ढंग से कर सकें।
प्रशिक्षण के दौरान पंजीकृत लोकसेवकों को आई गॉट पोर्टल पर मौजूद लर्निंग मॉड्यूल पर रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि अभियान के अंतर्गत कम से कम दो प्रशिक्षण पूरा करना अनिवार्य है।




