मध्यप्रदेश

शिक्षक के स्थानांतरण पर विघालय में विदाई समारोह का किया गया आयोजन सभी शिक्षकों ने श्री मती दुबे  को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया 

कलयुग की कलम से राकेश यादव

शिक्षक के स्थानांतरण पर विघालय में विदाई समारोह का किया गया आयोजन सभी शिक्षकों ने श्री मती दुबे  को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया

कलयुग की कलम कटनी-बड़वारा जनपद अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसाड़ी में विदाई समारोह पुष्पलता दुबे के स्थानांतरण होने पर आयोजित सम्मान कार्यक्रम विघालय द्वारा दी गई इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों ने उनका सम्मान पुष्प गुच्छे से किया

प्राचार्य जे.एल. बुनकर ने कहा कि पुष्पलता दुबे ने व्यवहार कुशल अनुशासन प्रिय व छात्र हित में कार्य किया इनके कुशल कार्य क्षमता की प्रशंसा की। विभाष दुबे ने कहा कि स्थानांतरण एक ऐसा पल है जब हमें अपने अतीत की यादें संजोने का मौका मिलता है। और भविष्य के सपनों को बुनने का समय मिलता है। यह वो समय है जब आप अपने अनुभवों से सीखते हैं और अपने अगले सफर की तैयारी करते हैं। इस अवसर पर विघालय की छात्राओं ने गीत प्रस्तुत किया स्कूल की छात्र श्रुति दुबे, आदिती ने गुरूवर तर्ज पर प्रस्तुत की विदाई गीत – सुना है विघालय और सुना ये मन, गुरूवर ना जाओ यही कहती है धड़कन, हमें छोड़ के जाओगे, हम सबको रूलाओगे , यादों के मीठे पल, हरदम याद आओगे, प्यारी गुरु वाणी है, बड़ी ही सुहानी है आज है विदाई गुरूवर आंसू की रवानी है, सुना है विघालय और सुना ये मन, गुरूवर ना जाओ यही कहती है धड़कन, गुरु के बिन कोई, है ज्ञान नहीं पाए ज्ञान का अमृत देने, तूम खुद ही चले आए, प्रेम का धागा, ऐसा बधा अब रह ना जाए सुना है विघालय और सुना ये मन, गुरुवर ना जाओ यही कहती है धड़कन। इस अवसर पर कार्यक्रम का कुशल संचालन विजय पटेल ने किया उन्होंने कहा कि लेखन कला और कार्य के प्रति इनकी लगन की सराहना की। इस अवसर पर प्रताप अहिरवार, तुलसी राम कनौजिया, विभाष दुबे, अजय गर्ग, सचिन दुबे, अभय तिवारी, पूजा मिश्रा, मनीषा द्विवेदी,, जितेन्द्र द्विवेदी, राजेश सूर्यवंशी, पूनम गुप्ता, नरेश प्रसाद पटेल, प्रदीप पटेल, ज्योति पटेल, परशुराम पटेल, ललिता बुनकर, अनामिका चंदानन, पिंयका, बिमला ने शाल, श्रीफल, अभिनंदन पत्र, स्मृति चिन्ह आदि देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button