कटनी – प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान के तहत प्रधानमंत्री जनमन येाजना के मेगा इवेन्ट का जिला स्तरीय कार्यक्रम सोमवार को कटनी जिले के जनपद पंचायत ढीमरखेडा के महात्मा गांधी ग्राउण्ड में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान बड़वारा विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह, कलेक्टर अवि प्रसाद, जिला पंचायत के सी.ई.ओ शिशिर गेमावत, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया मिनिस्ट्री ऑफ ट्राईबल के डिप्टी डायरेक्टर बिजु सायरिक और भोपाल से असिस्टेंट डायरेक्टर डीके यादव समेत जनपद पंचायत उपाध्यक्ष दुर्गा पारस पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक परियोजना अधिकारी डॉ अजीत सिंह द्वारा किया।

शिविर मे दूरदराज के गांवों से पहुंचे जनजातीय वर्ग के लोगों नें यहां प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन के सीधे प्रसारण को उत्साह पूर्वक देखा और सुना।
प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान के तहत जनजातीय कल्याण के उद्देश्य से आयोजित शिविर, मेगा इवेंट कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान बैगा जनजातीय के 116 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना तथा 682 हितग्राहयों को आयुष्मान कार्ड 790 हितग्राहियों को आधार कार्ड सहित 112 हितग्राहियों को शासन की अन्य योजनाओं का हितलाभ दिया गया।

कार्यक्रम को संबोघित करते हुए बड़वारा विधायक ने कहा कि जनमन का अर्थ गर्भ से निकालकर नया जीवन प्रदान करना है। जनजातीय समाज के उत्थान हेतु शासन द्वारा चलाई जा रहीं हितग्राही मूलक योजनाओं एवं विकास कार्याे की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को उत्सवी माहौल के साथ मनाने की अपील की। कार्यक्रम को भाजपा जिला अध्यक्ष ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
स्टॉल लगाकर दी गई योजनाओं की जानकारी
कार्यक्रम के दौरान जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, आजीविका उत्पाद मेला, आयुष्मान योजना, स्वास्थ्य विभाग, ,खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री वन धन योजना, उद्यनिकी विभाग, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पशु चिकित्सा सेवाएं सहित अन्य विभागों के स्टॉल लगाये जाकर हितग्राहियों को शासन की योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
विदित हो की विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिये अद्योसंरचना विकास एवं सामाजिक, आर्थिक पिछड़ा पन को दूर करने हेतु प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान योजना प्रारंभ की गई है। इसके अंतर्गत 9 मंत्रालयों के माध्यम से क्रियान्वित की जाने वाली 11 गतिविधियों सबको पक्का घर, हर घर नल से जल, गाँव गाँव तक सड़क, हर घर बिजली, शिक्षा के लिये हॉस्टल, कौशल विकास, दूरदराज के गावों तक मोबाइल मेडिकल यूनिट, सबको पोषण, उन्नत आजीविका, दूरदराज के गाँवों तक मोबाइल नेटवर्क के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों को भी सम्मिलित किया गया है। योजनाओं से जिले के वंचित बैगा परिवारों को लाभांवित किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान गोविंद प्रताप, प्रशांत राय, विजय दुबे, पूजा देवी सिंह, शैलेन्द्र पौराणिक, अनिल बागरी, राजेश व्यवहार, दीपक रहण्डाले, आस्था परौहा, संतोष पाठक, श्रीमती संतोष पाठक, सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे।
 
				 
					
 
					
 
						


