Blogमध्यप्रदेश
कटनी जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर रीठी, कटनी और ढीमरखेड़ा के सीईओ द्वारा विभागीय योजनाओं में प्रगति लाने सतत् निगरानी कर ग्राम पंचायतों को दे रहे हैं जरूरी निर्देश
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी- जिला पंचायत की सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर के निर्देश पर जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं को गति प्रदान करने एवं अंतिम छोर तक के व्यक्ति को लाभान्वित करने की दृष्टि से निरंतर समीक्षा और ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर सतत रूप से निगरानी की जा रही है।

जनपद पंचायत रीठी
गत दिवस जनपद पंचायत रीठी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश नरेंद्र सिंह ने जनपद स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में जनपद पंचायत रीठी के सभागार में ग्राम पंचायत के सचिव, ग्राम रोजगार सहायकों को योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की। श्री सिंह ने श्रमिक नियोजनमें वृद्धि, सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का निराकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना की पूर्णता, समग्र ई केवाईसी, मनरेगा योजना अंतर्गत एक बगिया मां के नाम के साथ अन्य योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की एवं प्रगति लाने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।





