Blogमध्यप्रदेश

कटनी जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर रीठी, कटनी और ढीमरखेड़ा के सीईओ द्वारा विभागीय योजनाओं में प्रगति लाने सतत् निगरानी कर ग्राम पंचायतों को दे रहे हैं जरूरी निर्देश

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी- जिला पंचायत की सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर के निर्देश पर जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं को गति प्रदान करने एवं अंतिम छोर तक के व्यक्ति को लाभान्वित करने की दृष्टि से निरंतर समीक्षा और ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर सतत रूप से निगरानी की जा रही है।

जनपद पंचायत रीठी

गत दिवस जनपद पंचायत रीठी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश नरेंद्र सिंह ने जनपद स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में जनपद पंचायत रीठी के सभागार में ग्राम पंचायत के सचिव, ग्राम रोजगार सहायकों को योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की। श्री सिंह ने श्रमिक नियोजनमें वृद्धि, सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का निराकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना की पूर्णता, समग्र ई केवाईसी, मनरेगा योजना अंतर्गत एक बगिया मां के नाम के साथ अन्य योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की एवं प्रगति लाने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा

जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी यजुवेंद्र कोरी ने दशरमन और सिलोंडी कलस्टर के ग्राम पंचायत सचिवों और ग्राम रोजगार सहायकों की समीक्षा बैठक सहायक यंत्री, योजना प्रभारी अधिकारियों की मौजूदगी में दशरमन ग्राम पंचायत कार्यालय में की। इस दौरान उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों, समग्र ई केवाईसी, मनरेगा योजना के अंतर्गत एक बगिया मां के नाम, लोक सेवा गारंटी के प्रकरण, संबल योजना के तहत अनुग्रह सहायता के प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली। प्रकरणों का तत्परता पूर्वक निराकरण करने एवं योजनाओं में प्रगति लाने आवश्यक दिशा निर्देश ग्राम पंचायतों एवं योजना प्रभारी अधिकारियों को दिए।

जनपद पंचायत कटनी

वही जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत पहाड़ी में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रदीप सिंह ने औचक निरीक्षण कर चल रहे निर्माण और विकास कार्यों का जायजा लिया। तय समय सीमा में कार्यों को पूर्ण कराने अधिकारियों और निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्वर्गीय सुरेंद्र चौधरी की मृत्यु के उपरांत उनकी धर्मपत्नी को अंत्येष्टि सहायता राशि मौके पर ही प्रदान की। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक समन्वयक जग्गी पटेल एवं ग्राम पंचायत के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक और ग्रामीण जन मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button