मध्यप्रदेश

कटनी कलेक्टर के निर्देश पर जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत कोठी में आयोजित हुआ प्रधानमंत्री जनमन शिविर, ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं व कार्यक्रमों की दी गई जानकारी

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी- जिले में विकासखंड ढीमरखेड़ा के बैगा और गौंड जनजाति बाहुल्य ग्राम पंचायत कोठी मे कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर प्रधानमंत्री जनमन अभियान के अंतर्गत शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की गई।

शिविर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री विकल्प कुमार पटेल, कृषि विभाग से प्रकाश आवास्या, रोजगार सहायक गुलजार सिंह परस्ते, पशुपालन एवं डेयरी विकास के डॉ रवि कुमार सोनी, उद्योग विभाग के असित वर्मा, पटवारी दिलराज सिंह मार्काे और सचिव धनसिंह परस्ते, महिला बाल विकास की सुपरवाईजर अनीता प्रधान सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री जनमन शिविर में ग्रामीणों को महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, लाड़ली बहना और सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी दी गई। इसके अलावा पशु चिकित्सक द्वारा पशुओं के उपचार एवं बरसात के मौसम मे पशुओं में फैलने वाली बीमारी से बचाव एवं रोकथाम की भी जानकारी दी गई। जबकि स्वास्थ्य विभाग की एएनएम व आशा कार्यकर्ता द्वारा डयरिया से बचाव और मच्छर जनित रोगों व मौसमी बुखार से बचाव एवं तौर तरीकों की जानकारी देते हुए गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच कराने की समझाईश स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दी गई। वहीं अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को शौच से आने के बाद और भोजन से पूर्व साबुन से अच्छी तरह हांथ धोनें और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई।

Related Articles

Back to top button