मंडल अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में भटगवां में कक्षा 6वीं के 25 विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिलें वितरित की गईं साइकिल पाकर छात्रों के खिले चेहरे,
कलयुग की कलम से राकेश यादव

मंडल अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में भटगवां में कक्षा 6वीं के 25 विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिलें वितरित की गईं साइकिल पाकर छात्रों के खिले चेहरे,
कलयुग की कलम उमरिया पान -उमरियापान मंडल के शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय भटगवां में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कक्षा 6वीं के 25 विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिलें वितरित की गईं। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष आशीष चौरसिया, जिला पंचायत सदस्य प्रिया सिंह, मंडल महामंत्री अंकित झारिया और मंडल उपाध्यक्ष मनीषा राजेंद्र गर्ग सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

*कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:*
निःशुल्क साइकिल वितरण कक्षा 6वीं के 25 विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिलें प्रदान की गईं, जिससे विद्यार्थियों में खुशी और उत्साह देखा गया।
*जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति*
मंडल अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, मंडल महामंत्री और मंडल उपाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने साइकिल वितरण कार्यक्रम में भाग लिया।
इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने कमरों सहित अन्य समस्याओं को जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा, जिससे जल्द ही इन समस्याओं का समाधान हो सके। कार्यक्रम में शिक्षकों और ग्रामीणों की उपस्थिति शाला प्रभारी नागेंद्र सिंह, राजकुमार मौर्य, पंकज नामदेव, जितेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, शिवसिंह, मुस्कान मिश्रा, अजय यादव, फागूराम चौधरी, अजय सिंह सहित अन्य ग्रामीणों और विद्यालय स्टाफ ने कार्यक्रम में भाग लिया।





