अधिकारी बाढ़ आपदा से निपटने अलर्ट मोड में रहें- कलेक्टर पशुओं को आवारा छोड़ने वाले मालिकों के विरुद्ध दर्ज करायें एफआईआर कलेक्टर श्री यादव ने समय-सीमा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
कलयुग की कलम से राकेश यादव

अधिकारी बाढ़ आपदा से निपटने अलर्ट मोड में रहें- कलेक्टर पशुओं को आवारा छोड़ने वाले मालिकों के विरुद्ध दर्ज करायें एफआईआर कलेक्टर श्री यादव ने समय-सीमा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
कलयुग की कलम कटनी – कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने निर्देशित किया कि बारिश के मौसम के मद्देनजर संभावित बाढ़-आपदा के परिप्रेक्ष्य में आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभाग, अधिकारी और अमला अलर्ट मोड पर रहे। सभी समय पर फोन उठायें, रिस्पांस टाइम फास्ट होना चाहिए। ताकि किसी जरूरतमंद को समय पर मदद पहुंचाई जा सके। इसी प्रकार सड़कों में घुमन्तु पशुओं को गोशालाओं में भेजने और पशुपालकों के विरूद्ध एफआईआर कराने सहित जुर्माने की कार्यवाही करने की हिदायत कलेक्टर श्री यादव ने अधिकारियों को दी।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा, वनमंडलाधिकारी श्री गौरव शर्मा, जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत एवं अपर कलेक्टर साधना परस्ते मौजूद रहे।

कलेक्टर श्री यादव ने सोमवार को आयोजित समय-सीमा बैठक में सीएम हेल्पलाइन, सीएम डैशबोर्ड, समग्र ई-केवाईसी, सर्पदंश सहित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की एवं अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि सभी विभाग राज्य मानवाधिकार आयोग से प्राप्त शिकायतों पर कृत कार्यवाही का प्रतिवेदन भेजें। साथ ही सीपीग्राम से प्राप्त शिकायतों का 2 दिवसों में निराकरण करना सुनिश्चित करें।
*किसानों को न हो असुविधा*
कलेक्टर श्री यादव ने कृषि, विपणन और सहकारिता विभाग के अफसरों को दो टूक लहजे में हिदायत दी कि उर्वरक, बीज और मृदा परीक्षण जैसे कार्यों के लिए अन्नदाता को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। कलेक्टर ने जिले के उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्था की भी समीक्षा की।
*पशुपालकों पर करायें एफआईआर*
बैठक में कलेक्टर श्री यादव ने सड़कों में विचरण करने वाले आवारा घुमन्तु पशुओं के मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं किये जाने पर सभी एसडीएम और और जनपद पंचायतों के सीईओ के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सड़कों में विचरण करते हुए पशु दुर्घटना की वजह बनते हैं। साथ ही खुद पशु भी घायल होते हैं इसलिए पशुपालक का पता न चलने पर इन पशुओं को गौशालाओं में भिजवाने की हिदायत कलेक्टर श्री यादव ने दिया।
*बारिश में रहे अलर्ट*
जिले में हो रही लगातार बारिश के मद्देनजर कलेक्टर श्री यादव ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर होमगार्ड भेजें। उन्होंने कहा कि सड़क, पुलियों एवं रपटों में पानी भरने पर समय पर बैरिकेट्स लगाये जाये ताकि संभावित हादसों से बचा जा सके। कलेक्टर श्री यादव ने खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन जगहों पर जलभराव हो वहां पानी की टेस्टिंग जरूर करें।
*सर्पदंश के मामलों में रहे संवेदशील*
समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री यादव ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि सर्पदंश के मामलों में पूरी संवेदनशीलता बरतें। अस्पतालाओं में एंटी वेनम इंजेक्शन की पर्याप्त उपलब्धता हो। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी हर समय मौजूद रहे।
*जाति प्रमाण पत्र बनाने लगायें कैंप*
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री यादव ने स्कूलों में नामांकन की स्थिति की समीक्षा की जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक कक्षा 1 से 5 तक 91 हजार 850, कक्षा 6 से 8 तक 62 हजार 644 एवं कक्षा 9 से 12 के बीच 57 हजार 319 छात्र-छात्राओं का नामांकन हो चुका है। जो कि तय लक्ष्य का 90.2 फीसदी है। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने जल्द ही शत प्रतिशत नामांकन पूरा करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री यादव ने सभी एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि वे बीईओ एवं बीआरसी से समन्वय कर जिले में संचालित स्कूलों में कैंप लगाकर बच्चों के जाति, निवास, आय एवं आधार अपडेट करायें। ताकि उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। इसी प्रकार उन्होंने शासकीय महाविद्यालयों में भी कैंप लगाने के निर्देश दिए।
*समग्र ई-केवाईसी की समीक्षा*
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री यादव ने समग्र ई-केवाईसी की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा करते हुए नगर निगम द्वारा किये गये प्रयासों पर संतुष्टि जाहिर करते हुए इसी प्रकार कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद पंचायत बड़वारा एवं ढीमरखेड़ा को डुप्लीकेट समग्र को डिलीट करते हुए ई-केवाईसी कार्य में और तेजी लाने हेतु निर्देशित किया।
*केपीआई रिपोर्ट की समीक्षा*
केपीआई रिपोर्ट की समीक्षा के दौरान उन्होंने श्रम विभाग की केपीआई रिपोर्ट अद्यतन न होने पर नाराजगी जाहिर की तथा एमपीएसईडीसी से समन्वय कर इसे अपडेट कराने के निर्देश दिए।
वहीं कलेक्टर श्री यादव ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सभी सीईओ जनपद पंचायत और एसडीएम आपस में समन्वय कर साप्ताहिक मीटिंग कर बीएमओ, आशा कार्यकर्ताओं व सचिव के माध्यम से जुलाई अंत तक शेष आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार कलेक्टर श्री यादव ने उद्योग विभाग को स्वरोजगार योजना के तहत प्राप्त आवेदनों को लक्ष्यानुसार बैंक की ओर प्रेषित कर ऋण वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
इसके अलावा पंचायत एवं ग्रामीण विकास, अन्य पिछड़ा वर्ग, जनजातीय विभाग, एवं पशुपालन एवं डेयरी विभाग की केपीआई स्कोर की समीक्षा भी की गई।
बैठक के दौरान सभी डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, निगम आयुक्त, जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जिला शिक्षा अधिकारी, सिविल सर्जन एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
 
				 
					
 
					
 
						


