प्रशासनमध्यप्रदेश

अधिकारी जनहितैषी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें- संभागायुक्त बच्‍चों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए मिशन मोड में कार्य करें- श्री सिंह संभागायुक्त श्री सिंह ने विभागों की समीक्षा, स्कूल, छात्रावास, स्वास्थ्य व आंगनबाड़ी केन्‍द्रों का निरीक्षण एवं उद्योगपतियों से किया संवाद

कलयुग की कलम से राकेश यादव

अधिकारी जनहितैषी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें- संभागायुक्त बच्‍चों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए मिशन मोड में कार्य करें- श्री सिंह संभागायुक्त श्री सिंह ने विभागों की समीक्षा, स्कूल, छात्रावास, स्वास्थ्य व आंगनबाड़ी केन्‍द्रों का निरीक्षण एवं उद्योगपतियों से किया संवाद

कलयुग की कलम कटनी -संभागायुक्त श्री धनजंय सिंह ने कटनी के कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में विभागीय कार्यों और योजनाओं की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि सभी अधिकारी जन कल्याणकारी योजनाओं एवं विभागीय कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्‍वयन सुनिश्चित करें, ताकि आमजन को इनका सीधा लाभ समय पर मिले।

इस दौरान कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्‍वकर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत एवं अपर कलेक्‍टर साधना परस्‍ते मौजूद रहे।

संभागायुक्‍त ने पंचायत ग्रामीण विकास, नगर निगम, शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, लोक स्वास्‍थ्‍य यांत्रिकी, कृषि, बिजली आदि विभागों की विभाग वार समीक्षा की। आईटीआई संस्‍थानों में नामांकन बढ़ाने हेतु निर्देश दिए गए। स्कूलों में नामांकन और नियमित अध्यापन की समीक्षा की। कलेक्टर कटनी द्वारा अवगत कराया गया कि परिवहन विभाग के माध्यम से स्‍कूल बसों का सत्‍यापन, वाहन बीमा, प्रदूषण आदि की जांच सुनिश्चित की जा रही है।

*पोषण प्रबंधन कार्यशाला एवं समीक्षा*

संभागायुक्‍त श्री धनंजय सिंह ने जिला पंचायत सभाकक्ष में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग एवं महिला बाल विकास संयुक्त पोषण प्रबंधन कार्यशाला सह समीक्षा बैठक में मैदानी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अंतर्विभागीय समन्‍वय से मिशन मोड में बच्‍चों एवं महिलाओं के स्‍वास्‍थ्‍य एवं पोषण संबंधी योजनाओं में कार्य करें। लापरवाह ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से स्पष्टीकरण हेतु संयुक्त संचालक स्वास्थ्य तथा महिला बाल विकास विभाग को निर्देशित किया गया।

संभागायुक्त  ने हाई रिस्‍क गर्भवती माताओं और बच्चों के पोषण मानकों पर अमल करने की हिदायत दी।उन्‍होंने पोषण ट्रैकर, संपर्क, एमआईएस और अनमोल व आरसीएस पोर्टल पर विवरणों को समय पर इंट्री तथा फील्ड भ्रमण से पुष्टि करने हेतु निर्देश दिए। मैदानी स्‍तर पर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संयुक्‍त रूप से नियमित भ्रमण करें।संभागायुक्‍त ने आंगनबाड़ी केन्‍द्रों के माध्‍यम से हितग्राहियों को टेक होम राशन वितरण और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के पंजीयन की समीक्षा भी की।सांदीपनी विद्यालय के निर्माणाधीन कार्य का किया निरीक्षण कार्यपालन यंत्री से लापरवाही पर स्पष्टीकरण हेतु निर्देश संभागायुक्‍त श्री सिंह ने झिंझरी में निर्माणाधीन ब्‍लॉक बी सांदीपनी विद्यालय (सीएम राइज) का निरीक्षण किया। उन्‍होंने मौके पर मौजूद कार्यपालन यंत्री पीआईयू को निर्धारित मानकों व‍ डिजाइन के अनुरूप गुणवत्‍तापूर्ण भवन निर्माण के संबंध में जानकारी ली। मॉनिटरिंग में लापरवाही पर कार्यपालन यंत्री श्री एम के पोनीकर से स्पष्टीकरण हेतु निर्देश दिए गए।

संभागायुक्‍त ने सांदीपनी विद्यालय के कक्षाओं में छात्रों के पठन पाठन का आंकलन किया।संभागायुक्‍त ने कक्षा 10वीं की विज्ञानकक्षा मे छात्रों के साथ बैठकर अध्‍यापन कार्य का अवलोकन किया।

संभागायुक्‍त ने मध्‍यान्‍ह भोजन कर रहे बच्‍चों से भोजन की गुणवत्ता एवं समय पर भोजन मिलने की जानकारी ली।

*छात्रावास का निरीक्षण*

संभागायुक्‍त श्री सिंह ने सांदीपनी विद्यालय परिसर में स्थित कस्‍तूरबा आवासीय बालिका छात्रावास में अधिक से अधिक नामांकन कराने के निर्देश दिए।संभागायुक्‍त श्री सिंह व कलेक्‍टर श्री यादव ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत स्‍कूल व छात्रावास परिसर में पौधारोपण भी किया।

*औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन और रोजगार सृजन की समीक्षा*

संभागायुक्‍त श्री सिंह ने औद्योगिक इकाईयों और संगठनों के पदाधिकारियों और संचालकों से संवाद कर निवेश प्रोत्साहन और सूक्ष्म लघु उद्योग संवर्धन के संबंध में समीक्षा की। विभागों को उद्योग एवं निवेश प्रोत्साहन हेतु तत्परता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए।

उन्‍होंने उद्योग से रोजगार सृजन के अवसर विशेषकर सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम औद्योगिक इकाईयों के लिए महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को निर्देशित किया। अधीक्षण यंत्री एमपीईबी को औद्योगिक इकाईयों की विद्युत संबंधी शिकायतों का निराकरण यथा शीघ्र करने के निर्देश दिए।

विभागीय अधिकारियों द्वारा विकसित औद्योगिक केंद्रों में उद्योगों हेतु भूमि आवंटन और रीजनल कॉन्क्लेव की अनुवर्ती कार्यवाही से अवगत कराया गया।

*स्‍लीमनाबाद स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र व आंगनबाड़ी भवन का निरीक्षण*

संभागायुक्‍त श्री सिंह ने स्‍लीमनाबाद में सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र और आंगनबाड़ी केन्‍द्र क्रमांक 3 का निरीक्षण किया। स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र के निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने गर्भवती माताओं के पंजीयन, टीकाकरण सहित अन्‍य जांचों के संबंध में संधारित अभिलेख का अवलोकन किया और निर्देशित किया कि जानकारी तत्‍काल पोर्टल में दर्ज की जाए एवं फॉलोअप किया जाए।स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र के निरीक्षण के दौरान ओपीडी और स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू उपलब्धता के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया ।आंगनबाड़ी केन्‍द्र में उन्‍होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से बच्‍चों के पंजीयन और उपस्थिति की भी जानकारी ली।

Related Articles

Back to top button