Blogप्रशासनमध्यप्रदेश

कटनी जिले में नव पदस्थ डीपीसी प्रेम नारायण तिवारी ने कार्यभार किया ग्रहण

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी – नवपदस्थ जिला परियोजना समन्वयक प्रेम नारायण तिवारी ने मंगलवार को जिला शिक्षा केन्द्र कटनी में पदभार ग्रहण किया। इस दौरान सभी सहायक परियोजना समन्वयक, प्रोग्रामर और कार्यालयीन स्टाफ की उपस्थिति रही। डीपीसी श्री तिवारी ने अपने स्टाफ के कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। वे बुधवार की दोपहर 2 बजे सभी विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों की बैठक लेंगें।

उल्लेखनीय है कि यहां कटनी में पदस्थ रहे जिला परियोजना समन्वयक केके डेहेरिया का स्थानांतरण समान पद पर जिला शिक्षा केन्द्र अलीराजपुर हो गया है। नव पदस्थ डीपीसी श्री तिवारी इसके पहले जिला शिक्षा केन्द्र जबलपुर में एपीसी मोबिलाइजर के पद पर पदस्थ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button