पोल्ट्री शेड के निर्माण में कोताही बर्दाश्त नहीं, लक्ष्य के अनुरूप तय समय पर कार्य कराएं पूर्ण, आजीविका संवर्धन के प्रयासों को बढ़ावा देने जिला पंचायत सीईओ ने ढीमरखेड़ा में पोल्ट्री शेड निर्माण कराने वाली 16 ग्राम पंचायतों की करी समीक्षा
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी
कटनी – आजीविका संवर्धन के प्रयासों को बढ़ावा देने, महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने, स्वरोजगार के द्वारा उच्च स्तर के जीवन यापन हेतु पोल्ट्री शेड का निर्माण कराया जा रहा है। इनके निर्माण की प्रगति एवं पूर्णता में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। इस तरह के निर्देश जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने मंगलवार को जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के सभाकक्ष में पोल्ट्री शेड का निर्माण कराने वाली 16 ग्राम पंचायतों के सचिव, रोजगार सहायकों और तकनीकी अधिकारियों की आयोजित समीक्षा बैठक में कहीं। ग्राम पंचायत सागौना के सचिव जीआरएस द्वारा बैठक में आधी अधूरी, अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित नहीं होने एवं समाधान कारक उत्तर नहीं देने के फलस्वरुप जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने नाराजगी जाहिर करते हुए ग्राम पंचायत में कराए गए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांच करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि दो माह में शेष पोल्ट्री शेड के अपूर्ण निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं। आगामी समीक्षा बैठक में समाधान कारक प्रगति नहीं होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन कार्यों की निगरानी हेतु जनपद पंचायत के सीईओ यजुवेंद्र कोरी को भी निर्देशित किया। जनपद पंचायत के सीईओ ने भी जनपद स्तर पर किए गए प्रयासों और प्रगति अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि विकासखंड ढीमरखेड़ा की सोलह ग्राम पंचायत में पोल्ट्री शेड के निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। जनपद पंचायत के सीईओ श्री कोरी ने बताया कि कुल स्वीकृत 399 पोल्ट्री शेड के निर्माण स्वीकृत हैं जिनमें से 281 कार्य पूर्ण हो चुके हैं,84 कार्य प्रगति पर हैं तथा 34 में कार्य प्रारंभ नहीं हुए हैं। इनमें भी शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाकर लक्ष्य की पूर्ति की जाएगी। इस संबंध में योजनाओं की प्रगति हेतु कलस्टर स्तर पर भी ग्राम पंचायत वार समीक्षा की जा रही है।

शांति,ललिता और सुषमा से की बात, अनुभव किए साझा




