प्रशासनमध्यप्रदेश

डूंडी में हुआ नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का आयोजन साथ ही महिलाओं ने पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया। 

कलयुग की कलम से राकेश यादव

डूंडी में हुआ नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का आयोजन साथ ही महिलाओं ने पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया। 

कलयुग की कलम उमरिया पान – मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वावधान में सोमवार को ढीमरखेड़ा के डूंडी में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सिर पर कलश और हाथों में पौधे लिए महिलाएं गांव की गलियों से गुजरते हुए यात्रा में शामिल हुईं।

यात्रा के पश्चात महिलाओं को सामूहिक रूप से पौधे वितरित किए गए। साथ ही महिलाओं ने पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया। इस मौके पर भजन-कीर्तन का सिलसिला चलता रहा।कार्यक्रम में विकासखंड समन्वयक बबीता शाह ने नवांकुर सखी योजना की जानकारी देते हुये महिलाओं को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया।

कार्यक्रम में सेक्टर प्रभारी प्रकाशनाथ साहू, अंकित झारिया, कोदुलाल हल्दकार, प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष अजय गुप्ता, विपेन्द्र नामदेव, आशीष नामदेव, मीना अग्रवाल, नीता विश्वकर्मा, शालिनी विश्वकर्मा, रश्मि चौधरी सहित महिलाओं व अन्य लोगों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button