मध्यप्रदेश
एमपी के छिंदवाड़ा में जमीन की पावती बनाने के नाम पर प्रथम किश्त के 7 हजार रिश्वत लेते पटवारी तहसील कार्यालय से रंगे हाथों गिरफ्तार, जबलपुर लोकायुक्त की कार्यवाही
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कार्रवाई के बाद भी भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारी घूस लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला छिंदवाड़ा जिले से सामने आया है। जहां लोकायुक्त ने तहसील परिसर में 7 हजार रुपए रिश्वत लेते पटवरी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। घूसखोर पटवारी पीड़ित से जमीन की पावती बनवाने के एवज में 10 हजार की डिमांड की थी। फिलहाल, आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल, पीड़ित गुलफाम अंसारी ने अपनी बहन के नाम से चिकली कला में 9000 फीट जमीन खरीदी थी। जिसकी पावती बनवाना था, इसके एवज में पटवारी कमल गढेवाल ने 10 हजार की मांग की थी। इसके बाद पीड़ित ने जबलपुर लोकायुक्त में लिखित शिकायत की थी। लोकायुक्त ने मामले की जांच करते हुए आज परासिया तहसील परिसर में पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते दबोच लिया।




