राजनीति

KKK NEWS मध्य प्रदेश की मोहन सरकार का हुआ कैबिनेट विस्तार नई कैबिनेट में 17 विधायक ऐसे जो पहली बार बने मंत्री

कलयुग की कलम से राकेश यादव

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में कैबिनेट विस्तार हो गया है

मध्य प्रदेश में 28 मंत्रियों ने शपथ ली है. आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जातीय समीकरण साधने का काम किया गया है. शपथ लेने वाले मंत्रियों में से 12 ओबीसी वर्ग से हैं जबकि 7 सामान्य वर्ग से, पांच एसटी वर्ग से और 4 एसटी वर्ग से हैं.

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में कैबिनेट विस्तार हो गया है

मध्य प्रदेश में मोहन यादव के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार में 28 विधायकों को सोमवार को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जातीय समीकरण को साधने का काम किया गया है. शपथ लेने वाले मंत्रियों में से 12 ओबीसी वर्ग से हैं जबकि 7 सामान्य वर्ग से, पांच एसटी वर्ग से और 4 एसटी वर्ग से हैं. मोहन यादव खुद ओबीसी वर्ग से आते हैं, जिससे नई सरकार में ओबीसी नेताओं की संख्या 13 हो गई है, जबकि उनके डिप्टी राजेंद्र शुक्ला ब्राह्मण हैं और जगदीश देवरा एसटी वर्ग से आते हैं.

इस बार की कैबिनेट में सिंधिया का दबदबा देखने को मिला है. कारण ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी ऐदल सिंह कंसाना, गोविंद राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर और तुलसीराम सिलावट को कैबिनेट में शामिल किया गया है. ये सभी 2020 में कांग्रेस छोड़कर सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे. इनमें से प्रद्युम्न सिंह तोमर और तुलसी सिलावट पिछली शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार में भी मंत्री रहे हैं. वहीं इस बार 17 नए चेहरों को भी जगह दी गई है.

ये विधायक बनाए गए कैबिनेट मंत्री

बाएं से प्रतिमा, राधा, संपतिया और नरेंद्र पटेल.

पहली बार में ही विधायक और मिनिस्टर, इन 7 चेहरों का निकला ‘लकी ड्रॉ’

1. प्रदुम्न सिंह तोमर

2. तुलसी सिलावट

3. एदल सिंह कसाना

4. नारायण सिंह कुशवाहा

5. विजय शाह

6. राकेश सिंह

7. प्रह्लाद पटेल

8. कैलाश विजयवर्गीय

9. करण सिंह वर्मा

10. संपतिया उईके

11. उदय प्रताप सिंह

12. निर्मला भूरिया

13.विश्वास सारंग

14. गोविंद सिंह राजपूत

15.इंदर सिंह परमार

16.नागर सिंह चौहान

17.चैतन्य कश्यप

18.राकेश शुक्ला

Related Articles

Back to top button