आस्था

KKK NEWS उमरिया पान सहित पूरे ढीमरखेड़ा तहसील एवं ग्रामीण अंचलों में वीराजी जगत जननी माता दुर्गा प्रतिमा।

कलयुग की कलम से राकेश यादव

उमरिया पान सहित पूरे ढीमरखेड़ा तहसील एवं ग्रामीण अंचलों में वीराजी जगत जननी माता दुर्गा प्रतिमा

ढीमरखेड़ा उमरिया पान के सभी क्षेत्र में माता रानी जगत जगदंबा की गई स्थापना  माता रानी के जयकारों और गाजे बाजे के साथ श्रद्धालु देवी प्रतिमाएं पंडाल तक ले गए जहां विधि विधान से माता रानी की पूजा अर्चना कर स्थापना की

इस नवरात्रि के पर्व पर शहर तो शहर ग्रामीण अंचलों में भी लोगों ने बड़ी भक्ति भाव से दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की

बहुत से भक्तों ने मैहर की शारदा देवी के दर्शन करने भक्ति भाव से पैदल नंगे पैर चल कर शारदा धाम पहुंच रहे हैं कहते हैं भक्ति भाव से जो भी श्रद्धालु मन्नत मांगते हैं माता रानी भक्तों की मन्नत पूरी करती हैं उमरिया पान सहित बम्हनी कलौनी मडेरा महनेर पिपरिया पौड़ी ढीमरखेड़ा गनियारी सिलौडी दसरमन  पूरे क्षेत्र में भक्ति भाव में लीन है क्षेत्रवासी

Related Articles

Back to top button