प्रशासन

KKK NEWS CM मोहन यादव की पुलिस के नए रंगरूटों के लिए बड़ी सौगात, इस बंधन से होंगे मुक्तक

कलयुग की कलम से राकेश यादव

CM मोहन यादव की पुलिस के नए रंगरूटों के लिए बड़ी सौगात, इस बंधन से होंगे मुक्तक

मध्य प्रदेश में भोपाल और इंदौर में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद अब जल्द ही ग्वालियर और जबलपुर में कमिश्नर सिस्टम लागू किया जाएगा. मोहन यादव की इसकी घोषणा कर चुके हैं, लेकिन उससे पहले सीएम मोहन यादव ने नव प्रशिक्षित आरक्षकों (रंगरूटों) को बड़ी सौगात दी है.


भोपाल और इंदौर में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद अब जल्द ही ग्वालियर और जबलपुर में कमिश्नर सिस्टम लागू किया जाएगा.
MP Police News: मध्य प्रदेश में भोपाल और इंदौर में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद अब जल्द ही ग्वालियर और जबलपुर में कमिश्नर सिस्टम लागू किया जाएगा. मोहन यादव की इसकी घोषणा कर चुके हैं, लेकिन उससे पहले सीएम मोहन यादव ने नव प्रशिक्षित आरक्षकों (रंगरूटों) को बड़ी सौगात दी है. सीएम के आदेश में पुलिस हेडक्वार्टर से जारी आदेश में कहा गया है कि अन्य जिलों से उपलब्ध कराए गए नव प्रशिक्षित आरक्षकों को उनकी मूल इकाई यानि मूल पदस्थापना में वापस भेजा जाएगा

असल में, जबलपुर में बुधवार को हुई संभागीय समीक्षा बैठक के दौरान ये मामला मुख्यमंत्री के सामने आया. इसके बाद सीएम ने डीजीपी को इस संबंध में निर्देश दिए, जिसके बाद आज पीएचक्यू ने आदेश जारी कर दिया है

बता दें कि जबलपुर के 100 जवान कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद भोपाल में कर रहे थे नौकरी, अब ये सभी अपनी मूल इकाई में लौट सकेंगे. कल जबलपुर कानून व्यवस्था संबंधी संभागीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष ये मामला आया था, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर पीएचक्यू ने आज आदेश जारी कर दिया है

हजारों पुलिसकर्मियों को मिलेगी राहत

मुख्यमंत्री के इस आदेश के बाद अब भोपाल और इंदौर में सेवाएं दे रहे हजारों पुलिसकर्मियों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं. यह पुलिस कर्मचारी प्रदेश के अन्य जिलों में पदस्थ थे, लेकिन सेवाएं भोपाल और इंदौर ली जा रही थीं. इससे प्रदेश के अन्य जिलों का कामकाज प्रभावित हो रहा था. कानून व्यवस्था दुरुस्त करना भी चुनाैती बना हुआ था. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने समस्या को देखते हुए इन पुलिस जवानों को उनकी मूल पदस्थापना वाले जिले में वा

Related Articles

Back to top button