KKK NEWS बस की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दो युवतियां घायल,बस जब्त-चालक फरार ओवरटेक करने के चक्कर में गई जान
कलयुग की कलम से राकेश यादव
बस की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दो युवतियां घायल,बस जब्त-चालक फरार ओवरटेक करने के चक्कर में गई जान
मध्य प्रदेश कटनी उमरियापान:- उमरियापान थाना क्षेत्र के परसवारा में कटकहरी नदी के पुल के पास सोमवार दोपहर बस की टक्कर से बाइक सवार पिता की मौत हो गई। जबकि उसकी दो बेटियां घायल है। पुलिस ने घटना स्थल से बस को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कराया है। जबकि चालक फरार है।

उमरियापान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के गढमास निवासी कमल सिंह पिता अर्जुन सिंह गौंड (40) सोमवार को अपनी दोंनो बेटी साक्षी गौंड (19) और सृष्टि गौंड (16) को स्लीमनाबाद इलाज कराने बाइक से लेकर गया था। घर वापस लौटते समय परसवारा में कटकहरी नदी के पुल के पास बस क्रमांक एमपी 21 पीए 0489 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सहित पिता और दोनों बेटियां बस के नीचे आ गईं। ग्रामीणों ने बस के नीचे फंसी दोंनो बेटियों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस पहुँची।
देखें घटनास्थल का वीडियो
ग्रामीणों की मदद से बाइक और युवक को बाहर निकाला। कुछ लोगों का कहना है कि एक ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही बस से सीधी भिड़ंत हो गई अस्पताल में डॉक्टर ने कमल सिंह को मृत बता दिया। जबकि दोंनो बेटियों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले सौंप दिया।




