कटनी- जिला पंचायत की सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर बुधवार को बड़वारा विकासखंड के ग्राम पंचायत मझगवां और पठरा में प्रगतिरत निर्माण एवं विकास कार्यों का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पौधारोपण और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत निर्मित पार्कोलेशन टैंक का अवलोकन किया और पौधारोपण के बीच की खरपतवार एवं घास फूस आदि की साफ सफाई और गुणवत्ता सुधार किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। सुश्री कौर ने पौधों की सुरक्षा एवं देखभाल हेतु आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान जनपद पंचायत बड़वारा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री प्रभा तेकाम और अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।